Loading election data...

IRCTC/Indian Railways News : गोड्डा में हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन की तैयारी पूरी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखायेंगे रेल मंत्री पीयूष गोयल, जानिए किसने लिया पहला टिकट

IRCTC/Indian Railways News, गोड्डा न्यूज (निरभ किशोर) : झारखंड के गोड्डावासियों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक होगा. गुरूवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिये हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल रवाना करेंगे. ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे गोड्डा पहुंच कर इस ऐतिहासिक पल में गोड्डा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखायेंगे. राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री चंपई सोरेन भी उपस्थित रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 12:16 PM

IRCTC/Indian Railways News, गोड्डा न्यूज (निरभ किशोर) : झारखंड के गोड्डावासियों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक होगा. गुरूवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिये हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल रवाना करेंगे. ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे गोड्डा पहुंच कर इस ऐतिहासिक पल में गोड्डा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखायेंगे. राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री चंपई सोरेन भी उपस्थित रहेंगे.

हमसफर एक्सप्रेस को रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा दिन के तीन बजे हरी झंडी दिखाया जायेगा. इस दौरान एक सादे समारोह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे के साथ-साथ मंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद रहेंगे. चंपई सोरेन गुरूवार को दिन के 12 बजे जमशेदपुर से गोड्डा के लिये हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. 1:30 बजे गोड्डा हेलीपैड पर आगमन होगा. 1:45 बजे हेलीपैड से रेलवे स्टेशन कार्यक्रम में जायेंगे. 3:45 बजे गोड्डा स्थित हेलीपैड के लिये प्रस्थान करेंगे तथा 4:30 बजे गोड्डा हेलीपैड से रांची के लिये प्रस्थान करेंगे. मंत्री का कार्यक्रम पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को उनके आप्त सचिव अमित कुमार द्वारा प्रेषित किया गया है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railway News : आज से गोड्डा में दौड़ेगी ट्रेन, रेल मंत्री पीयूष गोयल करेंगे उद्घाटन, जानें टाइम टेबल

बुधवार को दिन के 4:30 बजे गोड्डा डीसी भोर सिंह यादव, एसपी वाईएस रमेश के साथ साथ एसडीओ ऋतुराज पुलिस बल के साथ गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन में बनाये जा रहे छोटे पंडाल को खोलवाया और निरीक्षण किया. डीसी ने देर तक रेलवे स्टेशन का मुआयना किया.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में मिले सर्वाधिक 1312 नये मामले, 7 मरीजों की हुई मौत, जानें क्या है ताजा हालात

इधर, कोरोना को देखते हुए गोड्डा डीसी द्वारा प्रमंडलीय रेल प्रबंधक मालदा डिविजन को पत्र प्रेषित करते हुए जिले में गोड्डा में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर विधि व्यवस्था को लेकर सभा आदि करने पर रोक लगाने को कहा है. डीसी द्वारा कोरोना रोगियों की संख्या के साथ-साथ जिले में हुई दो मौत का हवाला देते हुए स्टेशन में अधिक भीड़ ना हो इसको लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के साथ-साथ ऐसे किसी मामले की उल्लंघन होने पर सारी जबावदेही रेलवे प्रशासन होने की बात का पत्र प्रेषित किया.

Also Read: धनबाद नगर निगम में टैक्स टोकन को लेकर विवाद, एजेंट ने ऑटो चालक को पीटा, विरोध में ऑटो का परिचालन सिंदरी में बंद

गोड्डा रेलवे स्टेशन में दिल्ली तक के लिये टिकट आरक्षण आरंभ हो गया. सुबह 8 बजे से ही लोग रेलवे काउंटर पर पहुंच कर टिकट लिया. इससे पूर्व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने पहले टिकट कराया था. उनका टिकट गोड्डा से नई दिल्ली के लिये आरक्षित की गयी, जबकि गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहला टिकट लेने वाला अजय कुमार बताया गया. कुल 40 लोगों ने टिकट कटाया. उनमें से 16 टिकट नई दिल्ली के लिये आरक्षित कराया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version