11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे जगदीप धनखड़, करेंगे पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश!

Jagdeep Dhankhar Meets Amit Shah: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राजनीतिक हिंसा (Political Violence) और हत्या (Murders) की घटनाओं पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) शनिवार (9 जनवरी, 2021) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को एक रिपोर्ट सौंपेंगे. नयी दिल्ली में राज्यपाल श्री धनखड़ की शनिवार को अमित शाह से मुलाकात पर चर्चा है कि वह बंगाल में राष्ट्रपति शासन (President Rule in West Bengal) लगाने की सिफारिश कर सकते हैं.

Jagdeep Dhankhar Meets Amit Shah: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और हत्या की घटनाओं पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ शनिवार (9 जनवरी, 2021) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक रिपोर्ट सौंपेंगे. नयी दिल्ली में राज्यपाल श्री धनखड़ की शनिवार को अमित शाह से मुलाकात पर चर्चा है कि वह बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर सकते हैं.

दो दिन पहले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के 72 घंटे के अंदर राज्यपाल अमित शाह से मिलने जा रहे हैं. मालूम रहे कि राज्य में हाल के महीनों में हुई राजनीतिक हत्याओं को लेकर श्री धनखड़ लगातार मुखर रहे हैं.

राज्यपाल विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर उंगली उठाते रहे हैं. इस पर उन्हें ममता बनर्जी सरकार व उसके कई मंत्रियों की आलोचना भी झेलनी पड़ती है. राज्य सरकार व राज्यपाल के बीच तल्खी इतनी बढ़ चुकी है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल को हटाने के लिए देश के राष्ट्रपति को पत्र तक लिख दिया.

Also Read: West Bengal Govt Vs Governor: ममता बनर्जी सरकार ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ को वापस बुलाने की मांग की

हालांकि, इससे विचलित हुए बगैर राज्यपाल श्री धनखड़ ने कहा है कि वह संविधान के दायरे में अपना काम करते रहेंगे. उन्होंने बंगाल में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव में हिंसा की आशंका भी जतायी है. वह अपने उस आरोप पर कायम हैं, जिसमें कहा है कि यहां के नौकरशाह राजनीतिक प्रभाव में काम कर रहे हैं.

राज्य सरकार और राजभवन के बीच बढ़ती तल्खी के बीच राज्यपाल के दिल्ली दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद राज्यपाल संवाददाताओं से भी मुखातिब हो सकते हैं.

Also Read: ममता सरकार की बढ़ी मुसीबतें, BJP नेताओं पर हमले को लेकर राज्यपाल धनखड़ ने अमित शाह को भेजी रिपोर्ट, गृह मंत्रालय ने उठाया ये कदम

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीद है. 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और तृणमूल दोनों 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. भाजपा के कई वरिष्ठ नेता बंगाल में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुके हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें