जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल

जेईई मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं. गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा कोरोना के कारण दो बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2020 12:33 AM

नयी दिल्ली : जेईई मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं. गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा कोरोना के कारण दो बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में हुई. सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं.

वहीं, दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात और महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं. जेईई की मुख्य परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच हुई थी.

आइआइटी, एनआइटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी.

जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे. जेईई एडवांस 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आइआइटी में प्रवेश मिलेगा.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version