13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली रोहिणी कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे जज, वकील के वेश में आये गैंगस्टरों ने अपराधी को गोलियों से भून दिया

Delhi Court Shootout: बाद में दो हमलावरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जवानों ने कोर्ट परिसर में ही मार गिराया. इसके बाद कोर्ट की सुरक्षा और दिल्ली पुलिस की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं.

दिल्ली की एक अदालत में वकील के वेश में आये अपराधियों ने कोर्ट रूम में घुसकर गोलियों की बारिश कर दी. इसमें पेशी के लिए लाये गये एक अपराधी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मारे गये तीनों अपराधी ही हैं. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुए गैंगवार में मारे गये एक अपराधियों में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी है. उसे उसके प्रतिद्वंद्वी गुट के अपराधियों ने कोर्ट रूम में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिस वक्त हमला हुआ, जितेंद्र कोर्ट के जज से बहुत कम दूरी पर था.

बाद में दो हमलावरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जवानों ने कोर्ट परिसर में ही मार गिराया. इसके बाद कोर्ट की सुरक्षा और दिल्ली पुलिस की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं. कोर्ट परिसर में हुई इस वारदात की जांच का जिम्मा दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (नॉर्थ) को सौंपी गयी है. ज्वाइंट कमिश्नर तय समय में अपनी जांच रिपोर्ट दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को सौंपेंगे.

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि कोर्ट परिसर में दो अपराधी वकील के वेश में दाखिल हुए और इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि टिल्लू गैंग के अपराधियों ने जितेंद्र उर्फ गोगी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की गोली से मारे गये टिल्लू ताजपुरिया गैंग के एक सदस्य का नाम राहुल है. राहुल पुलिस के लिए वांछित अपराधी था. उस पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट में 3 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि हमलावर जितेंद्र की हत्या करने के इरादे से आये थे. कोर्ट रूम में हमला करने वाले दोनों अपराधी भी मारे गये. उन्होंने बताया कि हमलावर वकील के वेश में पिस्टल लेकर कोर्ट रूम तक पहुंचे थे. पूरे मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं.

रोहिणी कोर्ट को सील कर दिया गया है. इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला वकील घायल हो गयीं. इस घटना के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गयी है कि अब वकीलों को भी सघन जांच के बाद ही कोर्ट में इंट्री दी जाये.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें