Kal Ka Mausam: दिल्ली में हो सकती है तेज बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम
Kal Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार को जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज बारिश के साथ हवा चलने की भी संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली एनसीआर में बारिश दौर जारी रह सकता है.
Kal Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. पूरे दिल्ली-NCR रीजन में भादो की बरसात हो रही है. बुधवार को हुई झमाझम बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले आने वाले तीन से चार घंटों में और तेज बारिश का अनुमान जताया है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जाम लग गया. गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आईं. दक्षिण, मध्य, उत्तर, नयी दिल्ली सहित दिल्ली के कई हिस्सों के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम में भारी जाम देखा गया.
अगले तीन से चार घंटों में होगी झमाझम बारिश
दिल्ली में अगले तीन से चार घंटों में फिर से बारिश का तेज दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी कुछ घंटों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, हल्की आंधी, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश से हुआ मौसम सुहाना
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों के उमस भरी गर्मी से राहत मिली. इससे पहले मंगलवार और सोमवार को कई इलाकों में हल्की बारिश के कारण दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गये थे. बुधवार को हुई बारिश से मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है. दिल्ली में बुधवार सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई थी. लेकिन दोपहर तक आसमान में काले बादल उमड़ आए और देखते ही देखते भीषण बारिश शुरू हो गई.
बारिश के साथ तेज हवा
दिल्ली- एनसीआर में बुधवार को तेज बारिश के साथ हवा चल रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा आगे भी चल सकती है. बारिश और तेज हवा को लेकर भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
एक सप्ताह तक रह सकता है बारिश का दौर
दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि देर शाम दिल्ली में और तेज बारिश हो सकती है. गुरुवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश का दौर भी जारी रहेगा. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही रह सकता है. भाषा इनपुट के साथ
ब्रुनेई में सुल्तान बोल्कैया से मिले पीएम मोदी, इशारों में दि दिया ये खास संदेश, देखें वीडियो