Kal Ka Mausam: दिल्ली में 16 अगस्त को भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Kal Ka Mausam: दिल्ली में 15 अगस्त को हल्की बारिश हुई. लोगों को उमस भरी गर्मी से भी दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, हालांकि मौसम विभाग ने कहा है 16 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश हो सकती है.
Kal Ka Mausam: देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से पूरे देश को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी का संबोधन सुनने मौजूद लोगों का स्वागत बारिश ने भी किया. संबोधन के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश हो रही थी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है. हल्की बारिश के साथ दिल्ली में उमस भरी गर्मी एक बार फिर लोगों को सता रही है.
दिल्ली में कल भी जारी रहेगा बारिश का दौर
देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल मानसून एक्टिव है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि 16 अगस्त यानी शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. IMD का अनुमान है कि कल (16 August) को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 21 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है.
दिल्ली में एक्टिव है मानसून
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल मानसून एक्टिव है. बीते कई दिनों ने राष्ट्रीय राजधानी में बारिश हो रही है. रविवार (12 अगस्त) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर रीजन में जोरदार बारिश हुई थी. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया था. 2.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया था. मौसम विभाग ने कहा है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश की संभावना है.
उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली में 15 अगस्त को हल्की बारिश हुई. इस कारण एक बार लोगों को उमस भरी गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि देर शाम कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा 16 अगस्त को भी दिल्ली के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा. कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
Also Read: अस्पताल में हिंसा के लिए सिर्फ ममता सरकार जिम्मेदार, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कही ये बात
Delhi Ncr समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, देखें वीडियो