दूसरों ने मांगा वोट, लेकिन अपने रह गए मतदान से वंचित, क्या है इसका कारण

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में वोटिंग जारी है लेकिन कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो अपने सीट पर मतदान नहीं कर पाएंगे. आइए बताते हैं इसके पीछे का कारण

By Ayush Raj Dwivedi | February 5, 2025 12:07 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. डेली के कई बड़े नेता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कई नेता ऐसे भी हैं जो चुनाव तो लड़ रहे हैं लेकिन वो वोट अपने क्षेत्र में नहीं दे पाएंगे. इस लिस्ट में अलका लांबा से लेकर मनीष सिसोदिया और कपिल मिश्रा तक का नाम शामिल है. ये तमाम नेता चुनाव अपने क्षेत्र से अलग लग लड़ रहे हैं.

रमेश बिधूड़ी और कपिल मिश्रा भी नहीं दे पाएंगे खुद को वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक रोचक घटना सामने आई है, जिसमें कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने खुद को वोट नहीं दे पाए. बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी, जो तुगलकाबाद क्षेत्र के मतदाता हैं, ने चुनाव में कालकाजी सीट से नामांकन किया है. हालांकि, वह तुगलकाबाद से वोटर होने के कारण कालकाजी में मतदान नहीं कर सके और उन्होंने तुगलकाबाद सीट पर मतदान किया.

वहीं, कांग्रेस की नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार अलका लांबा भी खुद को वोट नहीं दे सकीं. अलका लांबा का वोट मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में है, जबकि वह कालकाजी से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में उन्हें भी अपनी ही सीट पर मतदान का अवसर नहीं मिला.

कई दिग्गजों ने किया मतदान

दिल्ली में सुबह से ही देश के कई बड़े नेताओं ने मतदान किया है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सहित कई नेता सुबह सुबह ही पोलिंग बूथ पहुंचे थे. चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार 9 बजे तक लगभग 8% मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ें.. Milkipur Upchunav 2025: क्या अयोध्या के हार का बदला लेगी BJP? अब तक 30% हुआ मतदान

यह भी पढ़ें.. AAP ने लॉन्च की ऐसी वेबसाईट जिसे देख विपक्षी भी हो गए दंग, जानें इसके बारे में

यह भी पढ़ें.. Delhi Chunav Voting Live Updates: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

Next Article

Exit mobile version