Karol Bagh Accident Compensation: दिल्ली के करोल बाग स्थित एक इमारत के अचानक ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं. वहीं घटना के बाद दिल्ली की मनोनीत सीएम आतिशी ने मृतकों के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा की है. आतिशी ने कहा है कि मृतकों के पीड़ित परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. बता दें, बुधवार को दिल्ली के करोल बाग स्थित बापा नगर में दो मंजिला एक मकान भरभरा कर ढह गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि, 14 लोग घायल हुए है.
मनोनीत सीएम आतिशी ने की घायलों से मुलाकात, कहा- उन्हें भी मिलेगा मुआवजा
वहीं करोल बाग हादसे में घायल लोगों को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती किया गया है. कुछ लोगों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है. मनोनीत सीएम आतिशी ने अस्पताल में जाकर घायल लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि घायलों को भी उनकी चोटों की गंभीरता के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. वहीं आतिशी ने कहा कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
करोल बाग में हुआ था हादसा
बता दें, दिल्ली के करोल बाग स्थित बापा नगर में दो मंजिला एक मकान बुधवार की सुबह अचानक से ढह गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि 14 व्यक्ति घायल हुए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इमारत काफी पुरानी थी और प्रसाद नगर के बापा नगर के आवासीय इलाके में संकरी गलियों में स्थित थी. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Lebanon Blast 2: लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट, इस बार वॉकी-टॉकी फटा, कई लोग घायल
कोविंद कमिटी की प्रस्तावित वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी- देखें वीडियो