Karol Bagh Assembly Election Result 2025: करोल बाग में आप की जीत, विशेष रवि ने भाजपा के दुष्यंत गौतम को हराया

Karol Bagh Assembly Election Result 2025 :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करोल बाग सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार विशेष रवि ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार दुष्यंत गौतम को 7,430 वोटों के अंतर से हराया.

By ArbindKumar Mishra | February 8, 2025 4:06 PM

Karol Bagh Assembly Election Result 2025 :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करोल बाग सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार विशेष रवि ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार दुष्यंत गौतम को 7,430 वोटों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विशेष रवि को कुल 52,297 वोट मिले, जबकि दुष्यंत गौतम को 44,867 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के राहुल कुमार 4,252 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

करोल बाग सीट पर कुल 17 राउंड की मतगणना हुई, जिसमें विशेष रवि ने लगातार बढ़त बनाए रखी. उनकी इस जीत से AAP ने करोल बाग में अपनी स्थिति मजबूत की है. चुनाव परिणामों के बाद, विशेष रवि ने अपने समर्थकों और क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद किया और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.

करोल बाग सीट दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है, जहां इस बार का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. विशेष रवि की जीत AAP के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे पार्टी की राजधानी में स्थिति मजबूत हुई है.

6 उम्मीदवार मैदान में

2025 के विधानसभा चुनाव में कुल 6 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि इस सीट से कुल 18 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था.

उम्मीदवारपार्टीवोट
दुष्यंत गौतमBJP
विशेष रविAAP
राहुल कुमारकांग्रेस
रणजीतबहुजन समाज पार्टी
शिव कुमारराष्ट्रीय एकता मंच पार्टी
दीपक कुमारस्वतंत्र

करोल बाग सीट का इतिहास

करोल बाग सीट पर 1993 में बीजेपी के सुरेन्द्र पाल रतावल ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद 1998 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मोती लाल बोकोलिया की जीत हुई. 2003 और 2008 के चुनाव में यह सीट फिर से बीजेपी के खाते में आई और सुरेन्द्र पाल रतावल लगातार दो बार जीत दर्ज करने में सफल रहे. हालांकि 2013 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस को बीजेपी से छीन लिया. 2013, 2015 और 2020 के चुनाव में आप के उम्मीदवार विशेष रवि को शानदार जीत मिली. मौजूदा समय में विशेष रवि ही यहां से विधायक हैं.

Next Article

Exit mobile version