कसाब को भी मिली थी निष्पक्ष सुनवाई, मसाज विवाद पर बोले सत्येंद्र जैन- मै निश्चित रूप से बुरा नहीं

जैन की तरफ से मसाज वीडियो के लीक होने को लेकर ईडी पर अदालत की अवमानना ​​का आरोप लगाया गया है. तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि मुंबई हमले के दोषी और आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को भी जब फेयर ट्रायल मिल सकता है तो वो तो किसी भी हालत में बुरा नहीं हूं.

By Pritish Sahay | November 22, 2022 8:55 PM
an image

दिल्ली सरकार के मंत्री और तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की वायरल वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, फुटेज लीक मामले को लेकर दिल्ली की एक अदालत ने ईडी के खिलाफ सत्येंद्र जैन की अवमानना याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की ओर से उनके वकील ने दलील देते हुए कहा कि तिहाड़ जेल में जैन को किसी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला है. गौरतलब है कि जैन की तरफ से मसाज वीडियो के लीक होने को लेकर ईडी पर अदालत की अवमानना ​​का आरोप लगाया गया है.

सत्येंद्र जैन ने अजमल कसाब का किया जिक्र: वहीं, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि मुंबई हमले के दोषी और आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को भी जब फेयर ट्रायल मिल सकता है तो वो तो किसी भी हालत में बुरा नहीं हूं. जैन ने कहा कि वो सिर्फ फ्री और फेयर ट्रायल चाहते हैं. बता दें, इस मामले को लेकर कोर्ट में अब 28 नवंबर को सुनवाई होगी.

ईडी से जवाब तलब: गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की एक याचिका पर ईडी से मंगलवार को जवाब तलब किया है. जिसमें जैन ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसे खाद्य पदार्थ मुहैया कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. वहीं, विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने ईडी को नोटिस जारी किया और बुधवार तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

कांग्रेस ने साधा केजरीवाल पर आरोप: गौरतलब है कि जेल से वीडियो लीक होने के बाद राजनीतिक गलियारों में सत्येन्द्र जैन को लेकर घमासान मचा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है. कांग्रेस ने पूछा है कि मालिश करने वाले के दुष्कर्मी होने के आरोपी होने की बात सामने आने के बाद क्या केजरीवाल माफी मांगेंगे और जैन का इस्तीफा लेंगे. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल का पाखंड हर पल और हर दिन उजागर हो रहा है.

बीजेपी ने मांगा इस्तीफा: वहीं, बीजेपी के नेता गौरव भाटिया ने भी पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद पर निशाना साधा है. गौरव भाटिया ने कहा कि अगर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इतने कमजोर हैं कि सत्येंद्र जैन को बर्खास्त भी नहीं कर सकते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: PoK को पाक से छीनने के लिए Army तैयार, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले- सरकार के आदेश का इंतजार

Exit mobile version