21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के बजट को केजरीवाल ने बताया ‘बोल्ड और इनोवेटिव’,कहा- बेरोजगारी और महंगाई की समस्या का होगा समाधान

केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली के बजट से आने वाले 5 सालों में 20 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने कहा कि ये कोई चुनावी दावा नहीं है बल्कि एक बोल्ड और इनोवेटिव बजट में एक बड़ी घोषणा है.

Kejriwal on Delhi budget: शनिवार यानी आज दिल्ली सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया है. वहीं, इस बजट को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने दिल्ली के इस बजट को बोल्ट और इनोवेटिव बताते हुए कहा कि इससे बेरोजगारी और महंगाई जैसी कई समस्याओं का समाधान होगा. केजरीवाल ने दावा किया है कि इस बजट से आने वाले 5 सालों में 20 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने कहा कि ये कोई चुनावी दावा नहीं है बल्कि एक बोल्ड और इनोवेटिव बजट में एक बड़ी घोषणा है.

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली का यह बजट लोगों के लिए बेरोजगारी और महंगाई की समस्याओं का समाधान लेकर आया है. उन्होंने बताया कि पिछले सात सालों में दिल्ली सरकार ने करीब 12 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए है. इनमें से करीब 1 लाख 78 हजार रोजगार सार्वजनित क्षेत्र में जबकि 10 लाख रोजगार के अवसर निजी क्षेत्र में दिए गए हैं. वहीं, आज के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि इससे आने वाले 5 सालों में 20 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकेंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि “यह चुनावी वादा नहीं है, बल्कि इस ‘बोल्ट और इनोवेटिव’ बजट में एक बड़ी घोषणा है. यह समय की जरूरत है.”

Also Read: सुबह की न्यूज डायरी : दिल्ली विधानसभा में आज पेश होगा सालाना बजट, केजरीवाल कर सकते हैं बड़ी-बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के तरफ से तैयार किए गए रोजगार के अवसरों का खाकापेश करते हुए कहा कि सरकार देश और दुनियाभर से शहर में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शॉपिंग और होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रोजगारों की संख्या बढ़ाकर कम से कम 45 फीसदी करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें