मनीष सिसोदिया ने स्वीकारी BJP की चुनौती, बोले- आ रहा हूं लखनऊ, सरकारी स्कूल पर बहस को रहे तैयार

Latest Politics News Update दिल्ली के उमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल पर खुली बहस की चुनौती कल भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों ने दी थी. हमें यह चुनौती स्वीकार है. दरअसल, यूपी में चुनाव लड़ने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 2:25 PM

Latest Politics News Update दिल्ली के उमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल पर खुली बहस की चुनौती कल भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों ने दी थी. हमें यह चुनौती स्वीकार है. दरअसल, यूपी में चुनाव लड़ने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा था कि दिल्ली में भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के काफी लोग रहते हैं और उन्होंने उनसे अपील की है कि यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए. योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो गयी है और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी.

AAP का दावा है कि पार्टी दिल्ली के विकास मॉडल की तरह ही उत्तर प्रदेश का विकास करेगी. आप के इस दावे पर भाजपा ने दिल्ली के विकास मॉडल पर सवाल उठाते हुए खुली बहस की चुनौती दे दी. इसी के जवाब में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मंगलवार को जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आप उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, तो 70 सालों में पहली बार यूपी के नेताओं ने स्कूल और अस्पताल की बात करना शुरू की. उनके मुंह से स्कूल और अस्पताल की बात निकलना शुरू हुई.

भाजपा के इस चुनौती को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वीकार करते हुए बुधवार को ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि मैं 22 दिसंबर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूं. बता दीजिए कहां, कितने बजे आना है? उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में किया गया आपका काम देखने का निमंत्रण भी मुझे स्वीकार है. आप 10 ऐसे स्कूलों की लिस्ट बता दीजिए जिन्हें BJP सरकार ने 4 साल में सुधारा हो. जहां नतीजे सुधरे हों, बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में निकले हों. मैं इन स्कूलों में आपका काम देखने आना चाहूंगा.

उल्लेखनीय है कि AAP के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया था कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अबतक गंदी राजनीति देखी है, ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए. देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं हो सकती हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा था कि दिल्ली में भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के काफी लोग रहते हैं और उन्होंने उनसे अपील की है कि यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए. योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो गयी है और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी.

Also Read: UP Politics : कृषि कानून को लेकर अखिलेश का BJP पर वार, बोले- सपा के अधिकतर कार्यकर्ता किसान Also Read: Maharashtra Politics : जानिए केंद्रीय मंत्री के दामाद को क्यों गुजारनी पड़ी लॉकअप में रात

Next Article

Exit mobile version