लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट के मतदाताओं ने कभी किसी पार्टी को सिर पर नहीं बैठाया, मुकाबला होगा दिलचस्प

Laxmi Nagar Assembly constituency: लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है. इस सीट पर अभी बीजेपी के विधायक है, इसलिए पार्टी सीट को अपने पास बरकरार रखना चाहेगी, जबकि आप इसे दोबारा अपने खाते में करने की जंग लड़ रही है.

By Rajneesh Anand | January 11, 2025 6:21 PM
an image
  • दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
  • 8 फरवरी को होगी मतों की गिनती

Laxmi Nagar Assembly constituency : लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में शुमार है. यह विधानसभा क्षेत्र परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया है. यहां पहली बार चुनाव 2008 में हुए थे, वर्तमान में यहां से बीजेपी नेता अभय वर्मा सांसद हैं.

लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास


लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के मध्य में स्थित है. यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर भी है. आम लोगों के बाजारों की वजह से यह इलाका काफी चर्चित भी है. 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के अभय वर्मा विजयी हुए थे, उन्होंने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को पराजित किया था. 2015 के चुनाव में आप नेता नितिन त्यागी विजयी हुए थे, उन्होंने बीजेपी के बीबी त्यागी को हराया था. 2013 में भी लक्ष्मी नगर से आप नेता विनोद कुमार बिन्नी विजयी हुए थे. उन्होंने कांग्रेस नेता को अशोक वालिया को पराजित किया था. 2008 में लक्ष्मीनगर सीट कांग्रेस के पास थी अशोक वालिया ने बीजेपी नेता मुरारी सिंह पंवार को हराया था.

2025 में क्या है स्थिति


लक्ष्मीनगर सीट पर कभी भी किसी खास पार्टी का कब्जा नजर नहीं आता है. पिछले चुनाव में पूर्वी दिल्ली के दस में से 7 सीट आम आदमी के पास थे, बावजूद इसके 2020 के चुनाव में आप यहां अपना प्रभाव नहीं दिखा सकी. आम आदमी पार् किसी भी हाल में इस सीट को वापस अपने पास लाना चाहती है, उसने बीबी त्यागी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जबकि कांग्रेस ने सुमित शर्मा को टिकट दिया है.

इसे भी पढ़ें : बदरपुर विधानसभा क्षेत्र पर नहीं है किसी पार्टी का दबदबा, दलबदलुओं ने किया है राज

 तुगलकाबाद विधानसभा से हैट्रिक लगाने की तैयारी में आप, बीजेपी भी कमर कस कर तैयार

त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पर AAP का कब्जा, बीजेपी किला ध्वस्त करने में जुटी

Exit mobile version