एलजी ने पलटा केजरीवाल का फैसला, सभी का होगा इलाज
दिल्ली के अस्पतालों में केवल राजधानी के लोगों के इलाज के फैसले को उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने पलट दिया है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले को लेकर विवाद शुरू हो गया था
दिल्ली : दिल्ली के अस्पतालों में केवल राजधानी के लोगों के इलाज के फैसले को उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने पलट दिया है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले को लेकर विवाद शुरू हो गया था. सरकार के आदेश को चुनौती देते हुए चार याचिकाएं भी सोमवार को दिल्ली हाइकोर्ट में दाखिल हुईं. उपराज्यपाल के नये आदेश के मुताबिक, अब कोई भी व्यक्ति दिल्ली के अस्पतालों में इलाज करा सकता है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली कैबिनेट ने रविवार को फैसला लिया था कि दिल्ली सरकार के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों का ही इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा है कि उपराज्यपाल के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है. देशभर से आनेवाले लोगों के लिए कोरोना महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है. पर शायद भगवान की मर्जी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें. हम सबके इलाज का इंतजाम करने की कोशिश करेंगे.