दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसीडी) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को दिल्ली के एलजी के आदेश के बाद अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोक दिया गया है. शाह के कार्यालय को भी सील कर दिया गया है. इससे पहले दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अपने कार्यालय का दुरुपयोग करने के लिए शाह को संवाद और विकास आयोग के उपाध्यक्ष के पद से हटाने के लिए कहा था.
Delhi | Office of Vice Chairman of the Dialogue and Development Commission (DDC), Jasmine Shah sealed.
LG VK Saxena asked CM Kejriwal to remove Shah from the post of Vice Chairman of the Dialogue and Development Commission (DDC) for misusing his office for political purposes. pic.twitter.com/VkgSOHNMOH
— ANI (@ANI) November 18, 2022
सुविधाएं ली गई वापस: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के एक आदेश के बाद डीडीसी उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को काम करने से रोक दिया गया है. उनके कार्यालय को भी सील कर दिया गया है. इसके साथ उन्हें दी गई सुविधाओं को भी वापस ले लिया गया है. शाह को दिए गये आधिकारिक वाहन और कर्मियों को वापस लिया जा रहा है.
जैस्मीन शाह पर क्यों हो रही कार्रवाई: गौरतलब है कि बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने जैस्मीन शाह के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि शाह डीडीसीडी के अध्यक्ष होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं. इस शिकायत के बाद शाह के खिलाफ कार्रवाई की गई.