दिल्ली में शराब पीना हुआ महंगा, एक्साइज कमिश्नर का आदेश-शराब दुकान छूट देना बंद करें

छूट की वजह से शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं जिससे कोविड-19 का खतरा बढ़ सकता है.

By Agency | February 28, 2022 11:01 PM

दिल्ली में शराब पीने वालों की परेशानी बढ़ने वाली है क्योंकि एक्साइज कमिश्नर ने शहर में संचालित शराब की दुकानों को कीमतों में छूट और रियायतें देना बंद करने को कहा है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि छूट की वजह से शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं जिससे कोविड-19 का खतरा बढ़ सकता है.

छूट देने पर शराब दुकानों के खिलाफ कार्रवाई 

आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर लाइसेंसधारकों को छूट या रियायतें बंद करने को कहा है. ऐसा नहीं करने वाली शराब दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एक्साइज कमिश्नर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, हमारे संज्ञान में आया है कि शराब की खुदरा दुकानों द्वारा छूट की पेशकश की जा रही है जिससे भारी भीड़ जमा हो रही है. इससे कानून और व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो सकती है.

कोरोना महामारी की आशंका

एक्साइज कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा गया है कि छूट और रियायतों की वजह से बाजार में अस्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे कोरोना महामारी की आशंका पैदा हो रही है, इसलिए सभी दुकानें तत्काल प्रभाव से छूट देना बंद करें.

Also Read: क्या आपको अपने मोबाइल का वीआईपी नंबर चाहिए, ऐसे हों नीलामी में शामिल

Next Article

Exit mobile version