Delhi Liquor Case: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया से आज यानी रविवार को सीबीआई पूछताछ करेगी. वहीं, सीबीआई के सामने जाने से पहले सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
केजरीवाल ने किया ट्वीट: गौरतलब है कि दिल्ली शराब मामले में सीबीआई आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सिसोदिया और सीबीआई की पूछताछ को लेकर एक ट्वीट कर कहा है कि भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभु से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.
भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
बीजेपी को चुनौती देगी आम आदमी पार्टी: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी और केन्द्र सरकार पर निशाना साध रही है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, मनीष सिसोदिया पर लगाए आरोप हास्यास्पद है. इतने छापे पड़ने के बाद भी उनके घर में कुछ नहीं मिला. लेकिन फिर भी कहा जा रहा है कि उन्होंने 10 हजार करोड़ रुपये रिश्वत ली है. सौरभ ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल सरकार से डर लगता है.आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ही चुनौती देगी.
सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी: सीबीआई के सामने सिसोदिया की पेशी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए है.
Delhi | Security deployed outside the residence of Delhi Deputy CM Manish Sisodia.
Manish Sisodia is to be questioned by CBI today, in connection with the liquor policy case. pic.twitter.com/nnEjVcMRwH
— ANI (@ANI) February 26, 2023