Lok Sabha 2024 : दिल्ली में 4 सीट पर लड़ेगी आप और 3 सीट पर कांग्रेस – सूत्र

Lok Sabha 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ दूसरे राज्यों पर सहमति बना ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2024 4:19 PM
an image

Lok Sabha 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ दूसरे राज्यों पर सहमति बना ली है. सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली, गुजरात, गोवा, चंडीगढ़ और हरियाणा में सीट शेयरिंग हो गई है. I.N.D.I.A. ब्लॉक के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के दिल्ली स्थित आवास पर शाम 4 बजे बैठक होगी. इसके बाद पुष्टि हो जाएगी.

Lok Sabha 2024 : दिल्ली में आप लड़ेगी 4 सीट पर

दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. उसने 3 सीट कांग्रेस को देने का मन बनाया है. इसके अलावा बाकी राज्यों में जहां बीजेपी का शासन है, वहां भी डील हो गई है. हालांकि, इसकि कोई भी आधिकारिक जानकारी ना तो कांग्रेस के खेमे से निकलकर सामने आ रही है और ना ही अन्य राजनीतिक दलों की ओर से.

Lok Sabha 2024 : पंजाब में संशय बरकरार

बता दें कि बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान ने कई अटकलों को हवा दे दी थी और यह खबर हर तरफ फ़ाइल गई कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच का गठबंधन भी टूट गया है. एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा था कि पंजाब में AAP 13-0. इस बयान की वजह से राजनीतिक गलियारों में खूब सरगर्मी बढ़ी थी. लेकिन अब सूत्र का कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस और आप गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी.

Lok Sabha 2024 : बिहार में स्थिति साफ-यूपी में भी हो सकता है खेला

वहीं, अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को लेकर भी कभी नरम कभी गरम वाली स्थिति बनी हुई है. बिहार में जदयू के अलग हो जाने के बाद से राजद और कांग्रेस के गठबंधन में चुनाव लड़ने की बात पूरी तरह तय मानी जा रही है लेकिन, अभी तक ना तो संयोजक का नाम तय हो पाया है और ना ही पीएम फेस पर कोई मुहर लगी है.

Exit mobile version