Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण दिल्ली में किया रोड शो, AAP प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया. केजरीवाल ने दिल्ली के बदरपुर इलाके में रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी प्रत्याशी सहीराम पहलवान के पक्ष में लोगों से वोट मांगा. केजरीवाल के रोड शो में भारी संख्या में भीड़ दिखी.

By Pritish Sahay | May 19, 2024 7:18 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कल यानी 20 मई को पांचवें दौर का चुनाव है. वहीं अब सियासी दल छठे दौर की तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में बदरपुर इलाके में एक सार्वजनिक रैली की, एक खुले वाहन में सवार होकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में भीड़ जुटी.


जेल का जवाब वोट से देना है- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जेल का जवाब वोट से देना है. सभा में बोलते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 25 मई बीजेपी गई. भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमारे पीछे पड़े हैं, हमारी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डाल रहे हैं. यदि आप दिल्ली में नहीं जीत सकते, तो क्या आप सभी को जेल में डाल देंगे? मैं हमारी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगता हूं. वे जानते हैं कि 4 जून को उनकी सरकार नहीं बनेगी उन्हें 200 से भी कम वोट मिलेंगे.


चार जून को बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार
सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि वो अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दस साल तक सत्ता में रहने के बाद पीएम मोदी बस यही कह रहे हैं कि ‘भक्ति आत्मा’, ‘नकली संतान’ और ‘मंगलसूत्र’. उन्होंने सभा में दावा किया कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

Exit mobile version