दिल्ली में फिर लूट, क्राइम कैपिटल बनती जा रही देश की राजधानी! अपराधियों के पीछे भाग रही Delhi Police
दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके का है. जहां एक कारोबारी से करीब चार लाख रुपये की लूट हो गई है. वहीं, घटना के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के चार दिन पहले प्रगति मैदान के पास लुटरे ने गन पॉइंट पर लूट को अंजाम दिया था.
देश की राजधानी दिल्ली लगता है क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. दिल्ली में दिनदहाड़े लूटपाट और हत्या कर देना आम बात हो गई है. ताजा मामला दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके का है. जहां एक कारोबारी से करीब चार लाख रुपये की लूट हो गई है. वहीं, घटना के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम कश्मीरी गेट इलाके में एक कारोबारी से करीब 4 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस ने कहा कि घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है.
Information was received that around Rs 4 lakhs have been looted from a businessman in Delhi's Kashmere Gate area last evening. Investigation is being done: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 28, 2023
गौरतलब है कि अभी 4 दिन पहले ही दिल्ली में अपराधियों ने एक शख्स से करीब दो लाख रुपये की लूट की थी. अपराधियों ने प्रगति मैदान सुरंग में एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से कार रुकवाकर बंदूक की नोक पर फिल्मी अंदाज से लूट को अंजाम दिया था. हालांकि लूटपाट के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी की कैब को रोककर बंदूक के दम पर दोनों से लगभग दो लाख रुपये की नकदी से भरा बैग लूटते नजर आए थे.
Also Read: Big Accident: एमपी के दतिया में बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से 5 लोगों की मौत, कई घायल