भगवान शिव के स्टिकर से मचा बवाल, Instagram पर FIR दर्ज, भोलेनाथ को वाइन ग्लास और फोन के साथ दिखाने को लेकर बढ़ा विवाद
FIR against Instagram for showing objectionable sticker of Lord Shiva with wine glass and phone: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) के खिलाफ भगवान शिव (Lord Shiva) को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के लिए दिल्ली में FIR दर्ज की गई है. इंस्टाग्राम के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) के खिलाफ भगवान शिव (Lord Shiva) को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के लिए दिल्ली में FIR दर्ज की गई है. इंस्टाग्राम के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप है. ये केस दिल्ली के नागरिक मनीष सिंह ने दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि इंस्टाग्राम ने भगवान शिव के स्टिकर को अपमानजनक तरीके से दिखाया है.
हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाने का लगा आरोप
मनीष सिंह ने कहा कि इस स्टिकर को बनाने का मकसद हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाना है. इस हरकत के लिए इंस्टाग्राम के CEO और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर मौजूद कई आपत्तिजनक स्टिकर्स को लेकर शिकायत की जा चुकी है.
When you search Shiva on Instagram . pic.twitter.com/qsLwW3RspF
— lordBlowfish⬆️🐡 (@lordBlowfish) June 8, 2021
सरकार ने सोशल मीडिया पर सख्ती के लिए बनाए नए नियम
केंद्र ने 25 फरवरी को सोशल मीडिया के लिए नई गाइडलाइन जारी की थीं। इनमें कहा गया था कि यूजर जो भी कंटेंट उनके प्लेटफॉर्म पर डालते हैं, उसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी जवाबदेह होंगे. अगर भारत की सुरक्षा, अखंडता के खिलाफ कोई पोस्ट या ट्वीट की जाती है, सरकार ने आदेश दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 36 घंटे के अंदर अधिकारियों द्वारा फ्लैग किसी भी कंटेंट को हटाने के लिए कानून के तहत बाध्य होंगे.शिकायतों को लेकर एक अधिकारी की नियुक्ति भारत में ही करनी होगी, जो 24 घंटे के भीतर शिकायतों पर ध्यान देगा और 15 दिन के भीतर इनका निपटारा करेगा.
When You Search "SHIVA" On Instagram GIF#HinduphoicInstagram
Insulting our lord shiva😑😑😤 pic.twitter.com/EUg4OMtMl7— अर्पिता सिंह (@123arpitaa_) June 8, 2021
Posted By: Shaurya Punj