30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flight cancelled: रद्द हुई लुफ्थांसा की उड़ानें, दिल्ली हवाई अड्डे पर फंसे 700 से अधिक यात्री

Lufthansa Flight cancelled: लुफ्थांसा के ग्राउंड स्टाफ, केबिन क्रू और पायलट के संगठित कर्मचारी संघों का हड़ताल बुलाया गया है. संघों के विभिन्न वर्गों ने गुरुवार को लगभग 800 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी.

Lufthansa Flight cancelled: दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस वक्त हंगामा होने लगा जब फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख के लिए दो लुफ्थांसा उड़ानें रद्द कर दी गई. लगभग 700 यात्री दिल्ली हवाई अड्डे पर लुफ्थांसा फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार कई यात्रियों ने टर्मिनल के अंदर और बाहर दोनों जगह नारेबाजी की और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. यात्रियों ने कई घंटो तक फ्लाईट का इंतजार किया और जब प्रभावित यात्रियों को फ्लाईट की सुविधा नहीं दी गई तो कई यात्रियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

लुफ्थांसा के 800 उड़ानें रद्द, बुलाया गया है हड़ताल: बता दें कि लुफ्थांसा के ग्राउंड स्टाफ, केबिन क्रू और पायलट के संगठित कर्मचारी संघों का हड़ताल बुलाया गया है. संघों के विभिन्न वर्गों ने गुरुवार को लगभग 800 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी. बता दें कि इस एक दिवसीय हड़ताल का प्रभाव रविवार (4 सितंबर) तक रहने की संभावना बताई जा रही है.

विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को हो रही परेशानी: बता दें भारत के कई छात्र विदेशों के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए निकलते हैं और इस हड़ताल की वजह से कई छात्र समय पर अपने विश्वविद्यालयों में शामिल नहीं होने से छात्र परेशान थे. ऐसे में आक्रोशित यात्रियों के प्रदर्शन के बाद कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पहुंचना पड़ा तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.

एयरलाइन वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए उठा रही कदम: स्थानीय पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लुफ्थांसा की दो उड़ानें रद्द कर दी गई है. एक फ्रैंकफर्ट के लिए 300 यात्रियों के साथ 2.50 बजे प्रस्थान करने वाली थी और दूसरी फ्लाइट 400 यात्रियों के साथ म्यूनिख के लिए 1.10 बजे प्रस्थान करने वाली थी. पुलिस ने कहा है कि एयरलाइन वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कदम उठा रही है.

Also Read: IAC Vikrant पर तैनात हैं मिग 29k और रोमियो हेलिकॉप्टर, इन फाइटर जेट्स को शामिल करने की भी है योजना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें