Madipur Assembly Election Result 2025: मादीपुर में बीजेपी आगे, ‘आप’ पिछड़ी
Madipur Assembly Election Result 2025: मादीपुर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है. रुझान भी आने शुरू हो गये हैं. भाजपा पार्टी इस सीट से बढ़त बनाए हुए है. मादीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार कैलाश गंगवाल 5451 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राखी बिरला दूसरे नंबर पर बनें हुए हैं. इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर है.
Madipur Assembly Election Result 2025: मादीपुर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है. रुझान भी आने शुरू हो गये हैं. भाजपा पार्टी इस सीट से बढ़त बनाए हुए है. मादीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार कैलाश गंगवाल 5451 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राखी बिरला दूसरे नंबर पर बनें हुए हैं. इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर है.
कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
2025 के विधानसभा चुनाव में कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. हालांकि यहां से कुल 18 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें कुछ ने अपना नाम वापस ले लिया, तो कुछ के नामांकन खारिज कर दिए गए.
उम्मीदवार | पार्टी | वोट |
राखी बिड़ला | AAP | |
कैलाश गंगवाल | BJP | |
जय प्रकाश पंवार | कांग्रेस | |
रूप सिंह अहिरवार | बहुजन समाज पार्टी | |
रणधीर कुमार | असमाख्या समाज पार्टी | |
रणधीर सिंह टांडी | जय महा भारत पार्टी | |
रोहित कश्यप | हमारा सही विकल्प पार्टी | |
धर्मवीर | स्वतंत्र | |
रवि | स्वतंत्र |
मादीपुर सीट का इतिहास
मादीपुर सीट पर 1993 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद 2008 तक कांग्रेस का राज रहा. 1998, 2003 और 2008 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार माला राम गंगवाल ने जीत दर्ज की थी और लगातार तीन बार विधायक रहे. उसके बाद 2013, 2015 और 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के गिरीश सोनी जीते और लगातार तीन बार विधायक बने. हालांकि इस बार पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है.