मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया मंजूर
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. इस्तीफा देने वाले दोनों ही नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं. मनीष सिसोदिया फिलहाल 5 दिनों की सीबीआई रिमांड पर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद इनके विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच वितरित किए जाएंगे.
Delhi ministers Manish Sisodia and Satyendar Jain resign from their posts in the state cabinet; CM Arvind Kejriwal accepts their resignation. pic.twitter.com/rODxWkSoc9
— ANI (@ANI) February 28, 2023
दोनों नेताओं पर हैं कई आरोप: गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जो चार्जशीट दायर की थी, उसके मुताबिक जैन के पास आय से अधिक संपत्ति है. बता दें, सत्येंद्र जैन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं. वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास करीब 18 विभागों की जिम्मेदारी थी.
दिल्ली शराब नीति मामले में रिमांड पर हैं सिसोदिया: गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया रविवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें सर्वोच्च अदालत से भी राहत नहीं मिला. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था, सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत क्यों मांग रहे हैं.. उन्होंने कहा कि यह ठीक परंपरा नहीं है.
जेल में है सत्येंद्र जैन: मनीष सिसोदिया 5 दिनों की सीबीआई रिमांड पर हैं. शराब नीति को लेकर केंद्रीय एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी करार दिया था. जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन जैसे मंत्रालय थे.
केजरीवाल के बाद सिसोदिया AAP के सबसे बड़े नेता: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया AAP के दूसरे सबसे बड़े नेता माने जाते हैं. उनके पास 18 विभाग थे. सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी जैसे सबसे अहम विभाग तो थे ही, सत्येंद्र जैन के जेल जाने बाद उनके भी विभाग सिसोदिया को ही दे दिए गये थे.