दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम केजरीवाल ने आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है. बीजेपी आम आदमी पार्टी के काम से डर गई है. इस कारण केन्द्र सरकार ऐसा कदम उठा रही है.
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत का नाम रोशन करने वाले दो लोगों को पीएम मोदी ने जेल भेजा है. उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी तो बहाना है, कोई घोटाला नहीं हुआ. पीएम दिल्ली में अच्छा काम रोकना चाहते थे. मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने शिक्षा में अच्छा काम किया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने स्वास्थ्य में अच्छा काम किया.
Two people who brought laurels to India have been jailed by PM. Excise Policy just an excuse, there was no scam. PM wanted to stop good work in Delhi..Manish Sisodia was arrested as he did good work in education, Satyendar Jain was arrested as he did good work in health: Delhi CM pic.twitter.com/75K78dYvSt
— ANI (@ANI) March 1, 2023
ऐसा हो जाए तो वापस ले लिए जाएंगे सारे केस: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया आज बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो क्या उन्हें कल रिहा नहीं किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसी सूरत में उनके सारे केस वापस ले लिए जाएंगे. अगर सत्येंद्र जैन आज बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो सभी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे. उन्हें कल ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा. मुद्दा भ्रष्टाचार नहीं काम बंद करना और विरोध के बाद सीबीआई-ईडी भेजना है.