Delhi Liquor Scam: आने वाले दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ सकती है. दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित एक्साइज पॉलिसी मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा की सरकारी गवाह बनने की याचिका मंजूर कर ली है. हाल ही में उन्हें जमानत भी मिली है. बता दें, दिनेश अरोड़ा घोटाला मामले में आरोपी हैं, उन्हें मनीष सिसोदिया का बेहद करीबी बताया जाता है.
Delhi's Rouse Avenue Court allows businessman Dinesh Arora's plea to turn approver in the alleged excise policy case. Arora is said to be an aide of Manish Sisodia. pic.twitter.com/Fop9tkTq5B
— ANI (@ANI) November 16, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने स्थानीय अदालत में अर्जी दायर कर दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने का आग्रह किया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. इससे पहले मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा ने सरकारी गवाह बनने की पेशकश की थी. जिसे सीबीआई ने मंजूर कर लिया था. इसके बाद कोर्ट में अर्जी दी गई थी.
अपनी मर्जी से सरकारी गवाह बने हैं दिनेश अरोड़ा: बता दें, दिनेश अरोड़ा का कहना है कि वो अपनी मर्जी से सरकारी गवाह बन रहे हैं. बीते दिनों सुनवाई के दौरान कोर्ट में उन्होंने कहा था कि सरकारी गवाह बनने के लिए किसी का उन पर कोई दबाव नहीं हैं. उन्होंने दिल्ली शराब मामले में जानकारियां देने की बात भी कही थी.
जमानत का सीबीआई ने नहीं किया था विरोध: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा हाल में ही जमानत पर रिहा हुए हैं. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी, जिसका सीबीआई ने कोई विरोध नहीं किया था. जमानत अर्जी पर सीबीआई का कहना था कि अरोड़ा जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं. ऐसे में अगर कोर्ट उन्हें जमानत देती है तो सीबीआई को कोई आपत्ति नहीं है.