मनीष सिसोदिया को मिलेगी जमानत! SC से फटकार लगने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की अपील
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया बीते 5 दिनों से सीबीआई की रिमांड पर हैं, जहां सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. बता ने सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है.उनकी याचिका पर कल यानी 4 मार्च को सुनवाई हो सकती है. गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया फिलहाल सीबीआई रिमांड पर हैं. उन्हें हाल ही में आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.
Delhi | AAP's Manish Sisodia files bail plea in Rouse Avenue Court today. Hearing may takes place tomorrow, 4th March. Manish Sisodia is presently on CBI remand. He was recently arrested by CBI in Excise Policy scam case.
(File photo) pic.twitter.com/zTbvIqbYkG
— ANI (@ANI) March 3, 2023
पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं सिसोदिया: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया बीते 5 दिनों से सीबीआई की रिमांड पर हैं, जहां सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. बता ने सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने सिसोदिया को सीबीआई रिमांड में भेज दिया.
सिसोदिया दें चुके हैं इस्तीफा: गौरतलब है कि सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ सत्येंद्र जैन ने बी अपना इस्तीफा दिल्ली के सिएम अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया ता जिसे केजरीवाल ने स्वीकार भी कर लिया है.
Also Read: Sonia Gandhi Health Updates: सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट से मिला था झटका: इस बीच मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन उनकी अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें पहले दिल्ली हाईकोर्ट जाना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने मामले की सुनवाई की थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. हम हाईकोर्ट जाएंगे.