आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हो चुके हैं. रिहाई के अगले दिन यानी पहली सुबह वह क्या कर रहे हैं? यदि ये सवाल आपके मन में हैं तो आइए आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब…दरअसल, रिहाई के एक दिन बाद शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सुबह की चाय पीते हुए नजर आए. चाय पीते हुए सिसोदिया ने एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया.
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इसका कैप्शन लिखा-17 महीने बाद एक आजाद सुबह की पहली चाय…सिसोदिया कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में लगभग 17 महीने से जेल में थे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत दे दी, जिसके बाद यह उनका सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट है.
क्या लिखा मनीष सिसोदिया ने
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि आजाद सुबह की पहली चाय… …17 महीने बाद. वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. उन्होंने लिखा कि वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है.
Read Also : Manish Sisodia Bail : 17 महीने कौन लौटाएगा? मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने की खबर सुनकर रो पड़ीं आतिशी
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया
पत्नी के साथ चाय पीने के बाद आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूजा-अर्चना करने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. यहां मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने गले लगाकर अपने नेता का स्वागत किया. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और आम आदमी को सुविधाएं देने की जो लड़ाई शुरू हुई है, हम उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे. इसके बाद हम राजघाट जाएंगे और फिर पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि हम टूटेंगे नहीं और एक साथ मजबूती से लड़ेंगे…जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी हमारे बीच होंगे.