Manish Sisodia: जेल से बाहर आते ही एक्शन में मनीष सिसोदिया, 14 अगस्त को करेंगे पदयात्रा
Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पूरी तरह से एक्शन में हैं.
Manish Sisodia: ‘आप’ सांसद संदीप पाठक ने बताया, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 14 अगस्त को पदयात्रा करने वाले हैं, जिसमें दिल्ली की जनता से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया, सिसोदिया सोमवार को AAP के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. जबकि 13 अगस्त को पार्षद से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि सिसोदिया दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
बीजेपी और पीएम मोदी का एक ही एजेंडा, ‘आप’ को खत्म करना
‘आप’ सांसद संदीप पाठक ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी और पीएम मोदी का एक ही एजेंडा है, आप को खत्म करना और हमारे अच्छे काम को रोकना है. लेकिन विपरीत परिस्थिति के बावजूद हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है. पार्टी अच्छा काम कर रही है, हर स्टेट में ग्रो कर रही है. आप सांसद ने कहा, हरियाणा में पूरी तैयारी चल रही है. हरियाणा चुनाव जोरदार चुनाव होगा.
सिसोदिया ने ‘आप’ के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली राज्य संयोजक गोपाल राय, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य आप नेता शामिल हुए.