Loading election data...

प्रतिद्वंदियों पर झूठे आरोप लगाना कमजोर और कायर इंसान की निशानी, बोले सिसोदिया- हम पर और भी दर्ज होंगे केस

Sisodia on Espionage Case: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका देते हुए गृह मंत्रालय ने सीबीआई को सिसोदिया के खिलाफ केस करने की इजाजत दे दी. इस पर मनीष सिसोदिया ने सरकार पर कटाक्ष किया है.

By Pritish Sahay | February 22, 2023 10:17 AM

Sisodia on Espionage Case: जासूसी कांड को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई को केस करने की मंजूरी गृह मंत्रालय ने दे दी. इस फैसले का आम आदमी पार्टी निंदा कर रही है. खुद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केन्द्र सरकार पर कटाक्ष किया है. सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैसले के खिलाफ जोरदार कटाक्ष किया है.

मनीष सिसोदिया ने किया पलटवार: सीबीआई को केस और जांच की मंजूरी देने को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि, अपने प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है. जैसे जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे.

गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका देते हुए गृह मंत्रालय ने सीबीआई को सिसोदिया के खिलाफ केस करने की इजाजत दे दी. यानी अप जासूसी कांड को लेकर सीबीआई सिसोदिया पर केस दर्ज कर सकती है. दरअसल मनीष सिसोदिया पर फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी के आरोप लगे हैं.

Also Read: Delhi Mayor Election: आज फिर से होगी MCD की बैठक, क्या इस बार दिल्ली को मिलेगा मेयर?

क्या है मामला: दरअसल, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद साल 2015 में एक फीडबैक यूनिट (FBU) का गठन किया था. इस फीडबैक यूनिट का काम सभी विभागों की निगरानी करना था, ताकि कोई भी विभाग भ्रष्टाचार न कर सके. लेकिन इस यूनिट पर जल्द ही जासूसी कराने का आरोप लगाया गया. इसकी शिकायत मिलने पर मामले की सीबीआई जांच बैठाई गई. अब सीबीआई को मामले में सिसोदिया पर केस करने और मामले की जांच की इजाजत गृह मंत्रालय ने दे दी है.

Next Article

Exit mobile version