Manish Sisodia Tweet: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से भेजे एक संदेश में कहा है कि कैद करके उन्हें कष्ट दिया जा सकता है, लेकिन उनके हौसले को नहीं तोड़ा जा सकता. बताते चलें कि सीबीआई (CBI) ने दिल्ली शराब नीति बनाने और उन्हें लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. हालांकि, यह नीति अब रद्द की जा चुकी है. वहीं, मनीष सिसोदिया को इस सप्ताह की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी गिरफ्तार किया था.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिन्दी में ट्वीट किया गया, साहेब, जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, लेकिन मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते. अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को कष्ट दिए थे, मगर उनके हौसले नहीं टूटे. जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश. उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुँचा सकते हो,
मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते,
कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए,
मगर उनके हौसले नहीं टूटे।
– जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश
— Manish Sisodia (@msisodia) March 11, 2023
इससे पहले, 8 मार्च को भी AAP नेता मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था, आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है. लेकिन, अब इन लोगों ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया. सिसोदिया का ट्वीट सामने आने के बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर है. बीजेपी द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या मनीष सिसोदिया के पास जेल में फोन हैं? वहीं, अब मनीष सिसोदिया का दूसरा ट्वीट सामने आने के बाद एक बार फिर से बीजेपी को आम आदमी पार्टी पर हमला करने का मौका मिल गया है.