17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Matia Mahal Assembly Election Result 2025: मटिया महल से AAP की हैट्रिक, आले मोहम्मद इकबाल ने जीता चुनाव

Matia Mahal Vidhan Sabha Chunav Result 2025: मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने हैट्रिक लगाई है. पार्टी प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा को हरा दिया है. उन्होंने साढ़े 42 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को मात दी है.

Matia Mahal Assembly Election Result 2025: मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने हैट्रिक लगाई है. पार्टी प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा को हरा दिया है. उन्होंने साढ़े 42 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को मात दी है.

2025 के चुनाव में कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे

2025 के विधानसभा चुनाव में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट से 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था.

उम्मीदवार पार्टीवोट
आले मोहम्मद इकबालआम आदमी पार्टीजीते
आसिम अहमद खान कांग्रेसहारे
तेज रामबहुजन समाज पार्टीहारे
दीप्ति इंदौराबीजेपीपीछे
मोहम्मद जावेदराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीहारे
अमर नाथस्वतंत्रहारे
जैनुद्दीन स्वतंत्रहारे
फिरदौस अहमदस्वतंत्रहारे
भगवान दासस्वतंत्रपीछे
मोहम्मद अहमद सैफी स्वतंत्रहारे
मोअजम खानस्वतंत्रहारे


मटिया महल विधानसभा सीट का इतिहास

मटिया महल विधानसभा सीट पर जनता दल का कब्जा रहा है. शोएब इकबाल यहां से लगातार पांच बार विधायक रहे. हालांकि उन्होंने चार बार अलग-अलग पार्टी से चुनाव जीता. 1993 और 1998 में उन्होंने जनता पार्टी से जीत दर्ज की. फिर 2003 में जनता दल सेक्युलर से, 2008 में लोक जनशक्ति पार्टी और 2013 में जनता दल यूनाइटेड की टिकट से चुनाव जीता था. 2015 में आसिम अहमद खान ने आम आदमी पार्टी को यहां से जीत दिलाई. फिर 2020 में शोएब इकबाल AAP में शामिल हुए और जीत दर्ज कर विधायक बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें