Matiala Assembly Constituency: मटियाला से गुलाब सिंह का टिकट काट AAP ने बीजेपी को दिया मौका? देखें सीट का हाल

Matiala Assembly Constituency: मटियाला सीट दिल्ली विधानसभा की 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

By ArbindKumar Mishra | January 17, 2025 12:59 AM

Matiala Assembly Constituency: मटियाला विधानसभा सीट 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया है. यह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा की 10 विधानसभाओं में से एक है. इसके अलावा इस लोकसभा क्षेत्र में – उत्तम नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, मादीपुर और नजफगढ़ विधानसभा हैं.

2025 के उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने मटियाला से दो बार के विधायक का टिकट काट दिया है. इस बार पार्टी ने गुलाब सिंह यादव की जगह सुमेश शौकीन पर भरोसा जताया है. जबकि बीजेपी ने संदीप सहरावत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से रघुविंदर शौकीन को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: Dwarka Assembly Constituency: द्वारका सीट पर कांटे की टक्कर, पिछले चुनाव का ऐसा रहा रिकॉर्ड

पिछले चार चुनाओं का कैसी रही स्थिति

पिछले चार चुनाओं में दो बार आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है. जबकि एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के उम्मीदवार यहां से जीते हैं.
2008 का चुनाव – 2008 में मटियाला से कांग्रेस के सुमेश ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के कमल जीत को हराया था.

2013 में यहां से राजेश गहलोत ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह को हराया था.

2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुलाब सिंह ने जीत दर्ज की थी. दोनों बार उन्होंने बीजेपी के राजेश गहलोत को हराया था.

यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने का आरोप, AAP ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version