Matiala Assembly Csonstituency: मटियाला विधानसभा क्षेत्र में कभी कांग्रेस का दबदबा रहा था. लेकिन आम आदमी पार्टी ने उस दबदबे को खत्म कर सीट पर अपना कब्जा जमाया. पिछले दो बार के चुनाव में यहां से आप के उम्मीदवार को जीत मिली है.
2025 चुनाव के लिए उम्मीदवार
2025 के चुनाव में इस सीट से भी तीन प्रमुख पार्टी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने वाला है. इस बार के चुनाव में आप ने कांग्रेस छोड़कर आए सोमेश शौकीन को टिकट दिया है. बीजेपी ने राजेश गहलोत की जगह संदीप सहरावत को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस रघुविंदर शौकीन को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इस सीट से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां से कुल 35 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन 22 के नामांकन रद्द कर दिया गया और कुछ का नामांकन कैंसिल कर दिया गया.
पिछले चुनाव का प्रदर्शन
मटियाला विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली है. 2008 में इस सीट से पहली बार कांग्रेस उम्मीवार सुमेश शौकीन को जीत मिली थी. 2013 में बीजेपी उम्मीदवार राजेश गहलोत विधायक बने. 2015 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुलाब सिंह को जीत मिली. फिर 2020 के चुनाव में भी आप के उम्मीदवार गुलाब सिंह को जीत मिली और विधायक बने. उन्होंने बीजेपी के राजेश गहलोत को हराया था.
यह भी पढ़ें: Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी सीट पर AAP के महिंदर यादव का दबदबा, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने का आरोप, AAP ने शेयर किया वीडियो
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट