नई दिल्ली : दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में आज सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम (एमसीडी) का बुलडोजर एक बार फिर थम गया है. सोमवार की सुबह 11 बजे से शाहीनबाग इलाके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी. बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो किलोमीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना था. हालांकि, इससे पहले कहा यह गया था कि दिल्ली पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया नहीं कराए जाने की वजह से एमसीडी का बुलडोजर नहीं चलेगा. सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
उधर, शाहीनबाग में एमसीडी की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जब मामला कोर्ट में है, तो फिर एमसीडी का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने इलाके में कैसे पहुंचा? इस मामले में सुनवाई दोपहर दो बजे के बाद की जाएगी.
इसके साथ ही, एमसीडी का अतिक्रमण हटाने को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. एमसीडी की इस कार्रवाई का विरोध शुरू हो गई है. टीवी रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है कि स्थानीय पार्षद समेत लोकल नेताओं ने इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया है. स्थानीय नेता और निवासियों ने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजारी भी शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह अतिक्रमण हटाया नहीं जा रहा है, बल्कि बुलडोजर से डराया जा रहा है. उनका कहना है कि हम अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं हैं.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए. शाहीनबाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीडी वाले माहौल खराब करने आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर हमने और स्थानीय निवासियों ने खुद ही अवैध निर्माण को हटा दिया, तो फिर एमसीडी का बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने खुद अपना बाथरूम तुड़वाया और अवैध अतिक्रमण हटाया. एमसीडी कोई अतिक्रमण दिखा दे. एमसीडी वाले राजनीति कर रहे हैं.
शाहीनबाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है. पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है.
दिल्ली: शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है। pic.twitter.com/9bSBrOBPRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाने के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर की है. इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा नहीं मुहैया कराए जाने की वजह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर आठ मई तक रोक लगा दी गई थी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के जवान और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टीम मौके पर पहुंच गई है. सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान बुलडोजर के सामने से महिलाओं और स्थानीय निवासियों को हटाना शुरू कर दिया है. एमसीडी की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय निवासी बुलडोजर के सामने खड़े हो गए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे किसी भी तरीके से बुलडोजर नहीं चलने देंगे. उनका कहना है कि एमसीडी केवल मुस्लिम एरिया को टार्गेट कर रहे हैं. अतिक्रमण हटाने से पहले किसी को नोटिस नहीं दिया गया है.
इलाके के निगम पार्षद वाजिद खान ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर पर आरोप लगाया है कि महापौर का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और उन्होंने दुर्भावनापूर्ण तरीके से इस कार्रवाई की इजाजत दी है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि शाहीन बाग का थाना और भाजपा का कार्यालय भी अवैध तरीके से बनाया गया है.
इससे पहले एसडीएमसी सेंट्रल जोन स्थायी समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने मीडिया से कहा था कि अगर हमें फोर्स मिलेगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. हमारी पूरी टीम तैयार है और अन्य सभी चीजों की भी व्यवस्था हो गई है. जहां पर अतिक्रमण होगा उसे हटाएंगे चाहे कोई भी इलाका हो. वहां के 50-60 फीसदी लोगों ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया है.
अगर हमें फोर्स मिलेगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारी पूरी टीम तैयार है और अन्य सभी चीजों की भी व्यवस्था हो गई है। जहां पर अतिक्रमण होगा उसे हटाएंगे चाहे कोई भी इलाका हो। वहां के 50-60% लोगों ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया है: राजपाल सिंह, स्थायी समिति अध्यक्ष, SDMC सेंट्रल जोन pic.twitter.com/GcrCxmIqHt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने से किया था इनकार
सूत्रों की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने कहा था कि दक्षिण-पूर्वी जिले में पुलिस की ओर से कई अन्य संवेदनशील कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जवानों को उसी के लिए तैनात किया गया है. शाहीनबाग भी दक्षिण-पूर्वी जिले के अंतर्गत आता है. पुलिस ने एमसीडी से कहा था कि अतिक्रमण हटाने के लिए जवानों की तैनाती नहीं की जा सकती.
Also Read: दिल्ली में फिर चलेगा बुलडोजर, इस बार शाहीनबाग, ओखला समेत इन इलाकों को किया जायेगा अतिक्रमणमुक्त
एमसीडी ने तैयार कर रखा है रोस्टर
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसएमसीडी) ने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए एक पूरा रोस्टर तैयार कर रखा है. एमसीडी के इस रोस्टर में यह तय किया गया है कि किस डेट को कब अतिक्रमण हटाना है. पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की तैनाती के बाद एमसीडी के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर चलाया जाएगा. एमसीडी के रोस्टर के हिसाब से इलाके में अब तक केवल एक दिन ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की गई थी.
एनआरसी के खिलाफ शाहीनबाग में हुआ था धरना-प्रदर्शन
बताते चलें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के तहत जहांगीरपुरी में रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद मस्जिद और मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटाया गया था. इसके बाद से दिल्ली के अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में तेजी आ गई है. एमसीडी की ओर से जहांगीरपुरी के बाद शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाने कार्यक्रम तय किया गया था. एनआरसी के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान देश में कोरोना महामारी शुरू होने से पहले शाहीनबाग में कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया गया था.