Loading election data...

MCD Election: दोबारा चुनाव लड़ रहे 75 पार्षदों की संपत्ति में 4437 प्रतिशत तक की वृद्धि, ADR रिपोर्ट

वार्ड संख्या 59- पश्चिम विहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद विनीत वोहरा ने सबसे अधिक 28.61 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ने की घोषणा की है. उनकी संपत्ति वर्ष 2017 में 9.33 करोड़ रुपये थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 37.94 करोड़ रुपये की हो गई है.

By ArbindKumar Mishra | November 30, 2022 9:59 PM

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में दोबारा किस्मत आजमा रहे 84 में से 75 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति उनके कार्यकाल में तीन से 4,437 प्रतिशत तक बढ़ी. इसका खुलासा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है.

75 पार्षदों की संपत्ति में 4,437 प्रतिशत की वृद्धि, तो 9 की संपत्ति में 76 फीसदी की कमी

एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने निर्दलीय सहित दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 पार्षदों द्वारा नामांकन के साथ दाखिल हलफनामा का विश्लेषण कर बताया कि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के दौरान उनकी औसत संपत्ति 2.93 करोड़ रुपये थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 में से 75 पार्षदों (89 प्रतिशत) की संपत्ति में तीन से 4,437 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि नौ पार्षदों (11 प्रतिशत) की संपत्ति में दो से 76 प्रतिशत तक कमी आयी है. एडीआर के मुताबिक, इन 84 पार्षदों की वर्ष 2022 में औसत संपत्ति 4.37 करोड़ रुपये आंकी गई है और वर्ष 2017 के चुनाव से अबतक उनकी संपत्ति में औसतन 1.44 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.

Also Read: Delhi MCD Election: 12 जोन में बांटा गया है MCD, 250 वार्डों के चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में

भाजपा के पार्षद विनीत वोहरा सबसे अमीर उम्मीदवार, 28.61 करोड़ रुपये की संपत्ति

वार्ड संख्या 59- पश्चिम विहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद विनीत वोहरा ने सबसे अधिक 28.61 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ने की घोषणा की है. उनकी संपत्ति वर्ष 2017 में 9.33 करोड़ रुपये थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 37.94 करोड़ रुपये की हो गई है. एडीआर के मुताबिक, वार्ड संख्या 149- मालवीय नगर की भाजपा पार्षद नंदिनी शर्मा की संपत्ति में 25.58 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. शर्मा की संपत्ति वर्ष 2017 के 24.25 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2022 में 49.84 करोड़ रुपये हो गई है. वार्ड संख्या 173- ग्रेटर कैलाश से भाजपा की पार्षद शिखा रॉय की संपत्ति गत पांच साल में छह करोड़ रुपये बढ़ी है और वर्ष 2017 के 6.81 करोड़ के मुकाबले वर्ष 2022 में 12.81 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, कांग्रेस के टिकट से वार्ड संख्या 96 राजौरी गार्डन से वर्ष 2017 के चुनाव में पार्षद बनीं एवं इस बार आम आदमी पार्टी (आप) से किस्मत आजमा रहीं ए प्रिया चंदेला की संपत्ति प्रतिशत में सबसे अधिक 4437 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने वर्ष 2017 के चुनाव में अपनी संपत्ति 5,88,400 रुपये बताई थी जबकि वर्ष 2022 के नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने 2,67,14,329 रुपये की संपत्ति की घोषणा की है.

आप पार्षद रविंद्र भारद्वाज की संपत्ति में 831 प्रतिशत की वृद्धि

आप’ के टिकट पर दोबारा वार्ड संख्या 41 अमन विहार से चुनावी मैदान में उतरे रविंद्र भारद्वाज की संपत्ति में 831 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उनकी संपत्ति वर्ष 2017 के 21.67 लाख से बढ़कर 2.01 करोड़ रुपये हो गई है। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा.

नोट – भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version