15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD : शैली ओबेरॉय मेयर तो आले मोहम्मद को ‘आप’ ने बनाया डिप्टी मेयर का उम्मीदवार, BJP ने काटी कन्नी

आप’ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 में से 134 सीट पर जीत हासिल करके भाजपा के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था.

दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में आम आदमी पार्टी ने नाम की घोषणा कर दी है. आप ने पटेल नगर वार्ड से पार्षद शैली ओबरॉय को मेयर और चांदनी महल वार्ड के पार्षद आले मोहम्मद इकबाल उप मेयर के नाम की घोषणा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पार्टी ने दोनों के नाम का ऐलान किया है.

आप ने पीएसी बैठक के बाद की नाम की घोषणा

‘आप’ के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान नामों की घोषणा की. पार्टी ने अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक की और चर्चा के बाद छह नामों को चुना गया है. वहीं, स्थायी समिति के लिए चुने गए चार नाम रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल और मोहम्मद आमिल मलिक हैं. बताते चले कि सात दिसंबर को ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 में से 134 सीट पर जीत हासिल करके भाजपा के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था.

जानें कौन है शैली ओबेरॉय

आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ओबेरॉय ने पूर्वी पटेल नगर वार्ड से नगर निकाय चुनाव जीता है, जिसे दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता का गृह क्षेत्र माना जाता है. ओबेरॉय दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाती हैं और उन्होंने आईआईएम, कोझिकोड से प्रबंधन की पढ़ाई की है. वह 2014 से आप से जुड़ी हुई हैं और 2020 में पार्टी के महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रहीं.

भाजपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार

इधर भाजपा एमसीटी मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है. पार्टी ने शुक्रवार को औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि आप के पास भारी बहुमत है. उन्होंने कहा कि आप अपना मेयर और उप मेयर बनाए, हमारा पूरा सहयोग आप के साथ है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें