15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD Election Result: स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में AAP को झटका, 12 में से 7 पर बीजेपी ने मारी बाजी

MCD Election Result: दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हरा दिया है. 12 वार्ड समितियों के चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी ने 7 जोन पर जीत दर्ज की है. AAP के खाते में 5 जोन आए हैं.

MCD Election Result: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पछाड़ दिया है. 12 जोन में से 7 जोन पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ पांच जोन में ही जीत दर्ज कर पाई है. इस जीत से बीजेपी में खुशी की लहर है. इस जीत के साथ स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी के नौ मेंबर हो गए हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के आठ सदस्य हैं. बता दें ,एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं. इस कमेटी काफी प्रभावशाली है क्योंकि यह कमेटी नगर निगम में अहम प्रशासनिक और वित्तीय मामलों को देखती है.

बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत पर जताई खुशी
वहीं, एमसीडी वार्ड समिति का चुनाव जीतने पर बीजेपी में खुशी की लहर है. नरेला जोन के वार्ड नंबर 29 से बीजेपी उम्मीदवार अंजू देवी अपनी जीत पर पार्टी नेतृत्व और अपने जोन के सभी पार्षदों को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि पार्षद पिछले 2 साल से फंड के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब जब स्थायी समिति का गठन होने जा रहा है, तो हम अपनी चिंताओं को वहां उठा सकेंगे. वहीं, एमसीडी वार्ड समिति का चुनाव जीतने पर नरेला जोन के वार्ड नंबर 31 से बीजेपी उम्मीदवार बबीता ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस जीत का श्रेय सांसद योगेंद्र चंदोलिया समेत बीजेपी पार्टी और नरेला जोन के सभी पार्षदों को के सिर जीत का सेहरा बांधा है.

सभी पार्षदों को मिलेगा फंड- पवन कुमार
वही, नरेला जोन के वार्ड नंबर 30 से बीजेपी से भी बीजेपी ने बाजी मारी है. एमसीडी वार्ड समिति का चुनाव जीतने पर पार्टी उम्मीदवार पवन कुमार ने पूरी पार्टी का धन्यवाद किया है. उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि सांसद योगेंद्र चंदोलिया और सभी पार्षदों ने इन चुनावों को जीतने के लिए दिन-रात मेहनत की है. हम नरेला जोन को दिल्ली में शीर्ष पर ले जाएंगे. हम फंड के लिए एक स्थायी समिति बनाएंगे और आने वाले सभी पार्षदों को फंड मिलेगा.

एमसीडी के इस चुनाव में पार्षद क्षेत्रीय स्तर की 12 वार्ड समितियों में से नौ के लिए एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत एमसीडी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली संस्था स्थायी समिति के लिए चुनाव हुए हैं. चुनाव तीन जोन में हुए. करोल बाग, सिटी एसपी और केशव पुरम में चुनाव नहीं हुए क्योंकि भाजपा और आप में से किसी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. करोल बाग जोन से आप पार्षद राकेश जोशी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है जबकि ज्योति गौतम और अंकुश नारंग को उपाध्यक्ष पद और स्थायी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है. बीजेपी ने यहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.

Also Read: Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List जारी, सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से उम्मीदवार

ब्रुनेई में सुल्तान बोल्कैया से मिले पीएम मोदी, इशारों में दि दिया ये खास संदेश, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें