Delhi MCD चुनाव में हार का असर! वीरेंद्र सचदेवा ने संभाला बतौर दिल्ली बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार

Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की हार के बाद आदेश गुप्ता ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद, बीजेपी ने रविवार को वीरेंद्र सचदेवा को अगले आदेश तक पार्टी की दिल्ली इकाई का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

By Samir Kumar | December 11, 2022 4:36 PM

Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली हार का असर दिखने लगा है. एमसीडी चुनाव में बीजेपी की हार के बाद आदेश गुप्ता ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद, बीजेपी ने रविवार को वीरेंद्र सचदेवा को अगले आदेश तक पार्टी की दिल्ली इकाई का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वीरेंद्र सचदेवा वर्तमान में दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.

2024 के लिए करेंगे काम: वीरेंद्र सचदेवा

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक आदेश में कहा, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश के अनुसार दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पद से आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार किया जा रहा है. दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को अगले आदेश तक प्रदेश इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. यह एक व्यवस्था है. आज किसी और को बनना है, कल कोई और बनेगा. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मिलजुल कर सभी कार्यकर्ता 2024 के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सभी काम को जमीन पर उतारने के लिए लोकसभा की सभी सातों सीट पर बीजेपी को फिर से जीत दिलाना हमारा लक्ष्य है.

इस्तीफे के बाद आदेश गुप्ता ने कही थी ये बात

अपने इस्तीफे के बाद आदेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से आदेश गुप्ता ने कहा कि एमसीडी चुनाव में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

एमसीडी में बीजेपी का 15 साल का शासन खत्म

बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में दिल्ली एमसीडी में बीजेपी का पंद्रह साल का शासन खत्म कर दिया. आप ने इस चुनाव में 134 सीट जीतीं और बीजेपी ने 104 सीट पर जीत दर्ज की.

Also Read: Delhi Liquor Policy: तेलंगाना के सीएम की बेटी से CBI आज करेगी पूछताछ, आवास के पास बढ़ाई गयी सुरक्षा

Next Article

Exit mobile version