MCD Mayor: दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने की ‘घर वापसी’, कहा- मैं राहुल गांधी का कार्यकर्ता
शुक्रवार शाम अली मेहंदी सहित दो लोगों के आप में शामिल होने की तस्वीरें सामने आई थी. इसके कुछ घंटों बाद ही अली मेहंदी ने एक वीडियो जारी करके अपने गलती पर माफी मांगी.
राजनीति में नेताओं का दल बदल करना आज आम हो गया है. इसका उदाहरण कल देर रात दिल्ली में देखने को मिला. दरअसल, दिल्ली कांग्रेस इकाई के उपाध्यक्ष अली मेहंदी कल दो नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे, लेकिन कुछ देर बाद मेहंदी ने कांग्रेस से माफी मांगते हुए वापस पार्टी में शामिल होने की जाकनारी दी. मेंहंदी ने इस दौरान कहा, मैं कांग्रेस में था, कांग्रेस में हूं और रहूंगा. मेहंदी ने कहा, मैं हमेशा राहुल गांधी का कार्यकर्ता बनकर रहूंगा.
मैं राहुल गांधी जी का कार्यकर्ता हू 🙏 pic.twitter.com/sA9LPuk0kn
— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) December 9, 2022
मेहंदी ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
शुक्रवार शाम अली मेहंदी सहित दो लोगों के आप में शामिल होने की तस्वीरें सामने आई थी. इसके कुछ घंटों बाद ही अली मेहंदी ने एक वीडियो जारी करके अपने गलती पर माफी मांगी. उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं हमेशा से राहुल गांधी का कार्यकर्ता रहा हूं और आगे भी रहूंगा. इस दौरान उन्होंने दो अन्य महिला पार्षदों के भी आप से कांग्रेस में वापसी की जानकारी दी.
कल देर शाम आप में शामिल हुए थे मेहंदी
अली मेहंदी को शुक्रवार शाम को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया था. मेहंदी मुस्तफाबाद से पार्षद हैं. बताते चले कि कांग्रेस के तीन पार्षदों के आप में शामिल होने के बाद से AAP पार्षदों की संख्या 134 से 136 हो गई थी. इधर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था, जिसके बाद उनकी संख्या 9 से 7 हो गई थी. हालांकि दोनों पार्षदों के वापस आने के बाद से कांग्रेस की संख्या फिर से 9 हो गई.
Also Read: कांग्रेस को झटका : दो नव निर्वाचित पार्षद समेत आप में शामिल हुए दिल्ली के उपाध्यक्ष अली मेहदी
इमरान प्रतापगढ़ी ने आप पर बोला हमला
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मेहंदी और अन्य दो पार्षदों के कांग्रेस में शामिल होते ही आप पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पार्षदों को ले जाकर फोटो खिंचवा ली थी. इनको अहसास हुआ कि इनका इस्तेमाल करने की कोशिश की गई. ये कांग्रेस के थे, हैं और रहेंगे.