MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को एमसीडी में एल्डरमैन और पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को अवैध करार देते बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी के समर्थक सड़क पर उतर गए है. इस दौरान ‘आप’ समर्थकों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. उधर, बीजेपी भी एक्शन में आ चुकी है. बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर मोर्चाबंदी की तैयारी की है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.
दिल्ली में मेयर पद के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस दौरान डीडीयू मार्ग पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर मेयर चुनाव को लेकर संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता भी दिल्ली नगर निगम में पार्षदों के शपथ को लेकर हुए हंगामा के विरोध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी सदन की गरिमा को तार-तार किया है.
उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी, 2023 को दिल्ली एमसीडी के सदन में माहौल गर्म रहा. पीठासीन अधिकारी द्वारा मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने पर AAP और BJP पार्षद आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई थी. इस वजह से निगम की पहली बैठक रद हो गई. निगम के इतिहास में ये पहला मौका है, जब पहली बैठक में न तो सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण हो पाया और न ही महापौर व उपमहापौर का चुनाव हो सका. बताया जा रहा है कि अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना सदन की अगली बैठक की तारीख तय करेंगे, तभी निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण और महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव होगा.