23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी ने जीता MCD स्टैंडिंग कमेटी मेंबर का चुनाव, केजरावाल का आरोप- BJP ने चुरा लिया जनादेश

MCD Standing Committee Election 2024: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी मेंबर चुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. शुक्रवार को हुई वोटिंग में बीजेपी उम्मीदवार सुंदर सिंह को 115 वोट पड़े. इस जीत के साथ यह तय हो गया है कि कमेटी का अध्यक्ष बीजेपी से होगा.

MCD Standing Committee Election 2024: दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी मेंबर का चुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. बता दें, स्थायी समिति के अंतिम सदस्य का चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तेज नोक झोंक के साथ शुरू हुआ. इसके बाद सदस्यों को मतदान किया. वोटों की गिनती में बीजेपी ने बाजी मार ली. बीजेपी प्रत्याशी सुंदर सिंह को विजेता घोषित किया गया. इस जीत के साथ ही एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. यानी अब कमेटी का अध्यक्ष बीजेपी से होगा.

AAP ने छोड़ दिया युद्ध का मैदान- बीजेपी
बीजेपी के सुंदर सिंह के कुल 115 वोट मिले, जबकि विरोध में एक वोट भी नहीं पड़े. इसके साथ ही उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया. वहीं छठी एमसीडी स्थायी समिति सीट पर सुंदर सिंह तंवर की जीत पर बीजेपी पार्षद राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. AAP को पता था कि वे फ्लोर टेस्ट वो हार जाएंगे इसलिए उन्होंने युद्ध का मैदान छोड़ दिया. आम आदमी पार्टी झूठ बोलने में अच्छी है.वे अदालत जा सकते हैं लेकिन अदालत हमेशा उनकी खिंचाई करती है.

आप और कांग्रेस के पार्षदों ने किया था चुनाव का बहिष्कार
बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट पर शुक्रवार को निर्विरोध जीत हासिल कर ली. सत्तारूढ़ AAP और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. बीजेपी उम्मीदवार सुंदर सिंह को पार्टी के सभी 115 पार्षदों के वोट मिले. वहीं, आप की निर्मला कुमारी को कोई वोट नहीं मिला. बता दें, स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम के संबंध में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है. इस चुनाव परिणाम के साथ बीजेपी के पास अब समिति में 10 सदस्य हैं जबकि सत्तारूढ़ आप के पास केवल आठ हैं. यह सीट भाबीजेपी के पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

बीजेपी ने एमसीडी पर गलत तरीके से किया कब्जा- केजरीवाल
इधर, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट पर बीजेपी की जीत को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय पर गलत तरीके से कब्जा कर लिया है और जनादेश चुरा लिया है. सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस के पार्षदों ने स्थायी समिति के चुनाव का बहिष्कार किया था. इस चुनाव परिणाम के साथ, भाजपा के पास अब समिति में 10 सदस्य हैं जबकि सत्तारूढ़ आप के पास केवल आठ सदस्य हैं. दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नियमों के मुताबिक केवल महापौर ही एमसीडी सदन की बैठक बुला सकते हैं लेकिन उपराज्यपाल ने इसे बदल दिया और नगर निकाय के अतिरिक्त आयुक्त को ऐसा करने का निर्देश दिया. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को लगाई फटकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें