MCD Standing Committee Election: एलजी के चुनाव कराने के आदेश पर फूटा सिसोदिया का गुस्सा, कहा- ‘क्या इमरजेंसी है’
MCD Standing Committee Election: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को पत्र लिखकर एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य का चुनाव कराने का आदेश दिया है. इस आदेश पर आप नेता मनीष सिसोदिया का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है.
MCD Standing Committee: दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 26 सितंबर यानी आज होना था. हालांकि चुनाव हो नहीं सका, और सदन की बैठक को 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस बीच दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा है कि चुनाव आज ही होगा. इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर एमसीडी में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्षद घर जा चुके हैं. ऐसे में देर रात चुनाव कराने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि क्या है इमरजेंसी है.
दिल्ली में हो रही है लोकतंत्र की हत्या- सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज रात पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश पर बीजेपी दिल्ली नगर निगम में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. दिल्ली नगर निगम में आज स्थायी समिति सदस्य का चुनाव होना था. मेयर शेली ओबेरॉय ने स्थायी समिति के लिए चुनाव कराने की कोशिश की लेकिन सदन में हंगामा हो गया और इसे स्थगित करना पड़ा. मेयर ने सदन को 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया और फैसला किया कि अब 5 अक्टूबर को फिर से बैठक होगी. रात साढ़े 8 बजे दिल्ली एलजी ने एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि डेढ़ घंटे के अंदर यानी रात 10 बजे तक एमसीडी की स्थायी समिति का चुनाव पूरा हो जाना चाहिए.
एलजी ने लिखा पत्र
सिसोदिया ने कहा है कि हम सोच रहे थे कि बीजेपी का मकसद क्या है. तब हमें समझ आया कि असलियत क्या है खेल है. नगर निगम के एक कर्मचारी ने हमें बताया कि जहां आप और कांग्रेस के पार्षद सदन छोड़कर चले गए हैं, वहीं बीजेपी ने अपने पार्षदों को एमसीडी सदन में कमिश्नर के पास अपने चेयरमैन और सांसदों के साथ बैठा रखा है. बीजेपी के सभी पार्षद अभी वहीं बैठे हैं. उन्हें पहले से पता था कि दिल्ली के एलजी पत्र लिखेंगे और कमिश्नर का आदेश रात 10 बजे तक आने वाला था. उन्हें सब कुछ पहले से पता था, इसलिए सब लोग वहां खड़े हैं.