नयी दिल्ली: नवरात्र के दौरान दक्षिण दिल्ली में मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी. अगर किसी मांस दुकानदार ने इस दौरान दुकानें खोलीं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने सोमवार को यह जानकारी दी.
99 फीसदी घरों में लहसुन-प्याज नहीं खाते लोग
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान दिल्ली की 99 फीसदी घरों में लोग लहसुन-प्याज तक का इस्तेमाल नहीं करते. इसलिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने तय किया है कि इस दौरान मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी. मंगलवार से इस आदेश को लागू किया जायेगा.
मांस दुकान खोलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. अधिकारियों से कहा गया है कि वे कड़ी निगरानी रखें और आदेश के खिलाफ मांस दुकान खोलने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. यह आदेश 11 अप्रैल तक लागू रहेगा.
Also Read: दिल्ली में तजिंदर पाल सिंह बग्गा घर पहुंची पंजाब पुलिस, अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया था यह बयान
भविष्य में शर्तों के साथ जारी होंगे लाइसेंस- मुकेश सूर्या
मेयर ने कहा कि भविष्य में हम इस संबंध में शर्तों के साथ लाइसेंस जारी करेंगे. मेयर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने आग्रह किया है कि नवरात्रि के 9 दिन तक अल्कोहल (शराब) पर दी गयी रियायत को खत्म कर दें. संभव हो सके तो नवरात्र के दौरान शराब की बिक्री पर ही रोक लगा दें.
During Navratri, 99% of households in Delhi don't even use garlic & onion, so we've decided that no meat shops will be open in South MCD; the decision will be implemented from tomorrow. Fine will be imposed on violators: Mukkesh Suryaan, Mayor of South Delhi Municipal Corporation pic.twitter.com/zGCw3dOW4R
— ANI (@ANI) April 4, 2022
नवरात्र के 9 दिन दक्षिण दिल्ली में मांस की बिक्री पर रोक
मुकेश सूर्यान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के भक्त 9 दिन तक उपासना करते हैं. इस दौरान भक्त शाकाहारी भोजन करते हैं और मांस-मछली का सेवन नहीं करते. इस दौरान कोई मदिरा का सेवन नहीं करता. यहां तक कि मां दुर्गा के उपासक लहसुन-प्याज तक को सब्जियों में नहीं डालते. इसलिए नगर निगम ने तय किया है कि नवरात्र के 9 दिन दक्षिण दिल्ली में मांस की बिक्री बंद रहेंगी.
Posted By: Mithilesh Jha