9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD स्कूल में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न, एक्शन में NHRC, भेजा नोटिस

एमसीडी स्कूल में स्पोर्टस टीचर ने तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण किया था. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यौन उत्पीड़न की सूचना पर नोटिस जारी किया है. जानें मामले पर क्या है अपडेट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, (NHRC) ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस खेल शिक्षक द्वारा एमसीडी स्कूल में एक नाबालिग छात्र के यौन उत्पीड़न की सूचना पर भेजा गया है. एनएचआरसी के अनुसार, रिपोर्ट में जिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ की गयी कार्रवाई, जांच की वर्तमान स्थिति, परामर्श की स्थिति और पीड़ित लड़की को दी गयी वैधानिक राहत की जानकारी के बारे में पूछा गया है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से कहा गया है कि रिपोर्ट में यह भी जानकारी मांगी गयी है कि क्या राज्य या दिल्ली कानूनी सेवा प्राधिकरण ने मुकदमे के बावजूद पीड़ित को मुआवजा दिया है, क्या अपराधी का पता लगाया गया था या धारा 357 (4) Cr.PC के संदर्भ में पहचाना गया था, यदि हां, तो मुआवजे के बारे में बताएं.

सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं शिक्षक

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बताया कि इस मामले पर उनके द्वारा एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया गया है. आयोग ने कहा है कि यदि ये खबर सही है तो ये पीड़िता के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है. एनएचआरसी ने लिखा कि शिक्षक सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि वे युवा पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए अपने छात्रों के वास्तविक रक्षक और मार्गदर्शक होने के साथ-साथ सच्चे शिल्पकार भी हैं. इस तरह की घटनाएं स्कूलों और शिक्षकों की छवि को धूमिल करती हैं और समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं.

Also Read: झारखंड के 10 लाख लाभुकों की पेंशन रोकने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की नोटिस, भाजपा ने उठाये सवाल

आरोपित शिक्षक को भेजा गया जेल

आरोप है कि एमसीडी स्कूल में स्पोर्टस टीचर ने तीसरी कक्षा की नाबालिग छात्रा का यौन शोषण किया था. गत बुधवार को पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया और गुरुवार को पुलिस ने आरोपित शिक्षक को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें