23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने लहराई नोटों की गड्डी,कहा- मेरी जान को खतरा

मोहिंदर गोयल का कहना है कि इस मामले की जानकारी एलजी को भी है, लेकिन उन्होंने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.

दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. आप विधायक मोहिंदर गोयल ने विधानसभा में नोटो की गड्डी लहराई. उनका यह आरोप है कि उन्हें रिश्वत में यह गड्डी देने की कोशिश की गयी है. उनका कहना है कि अंबेडकर अस्पताल में भर्ती को लेकर उन्हें यह रिश्वत दी गयी है.

विधायक का आरोप शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

मोहिंदर गोयल का कहना है कि इस मामले की जानकारी एलजी को भी है, लेकिन उन्होंने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. मोहिंदर गोयल का कहना है कि उन्हें रिश्वत टोकन मनी के रूप में दी गयी है. उन्होंने इस संबंध में डीसीपी से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, अंतत: उन्होंने मामले को सदन में उठाया है.

मेरी जान को खतरा है

मोहिंदर गोयल ने सदन में कहा कि जिन्होंने मुझे रिश्वत दी है वे बहुत खतरनाक लोग हैं. बावजूद इसके मैंने उन्हें पकड़वाने के लिए उनसे पैसों की मांग की, ताकि मैं उन्हें रंगे हाथों पकड़वा सकूं. इस संबंध में मैंने डीसीपी को भी जानकारी दी ताकि वे त्वरित कार्रवाई करें. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. अब मैं चिंतित हूं क्योंकि वे बहुत खतरनाक लोग हैं और मेरी जान को खतरा है.

एलजी पर बरसे केजरीवाल

विधानसभा में कल अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर जमकर हमले किये थे और यह आरोप लगाया था कि वे चुनी हुई सरकार की बात नहीं मानते हैं. वे तानाशाही कर रहे हैं जबकि जनतंत्र में चुनी हुई सरकार सर्वोपरि है.

Also Read: पाकिस्तान के लिए आयी एक और बुरी खबर, अमेरिकी संसद में पेश हुआ इस अहम दर्जे को समाप्त करने वाला विधेयक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें