10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Model Town Assembly Election Result 2025: बीजेपी की शानदार जीत, मॉडल टाउन से AAP हुई साफ

Model Town Vidhan Sabha Chunav Result 2025: मॉडल टाउन विधानसभा सीट से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी अशोक गोयल ने आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी को हरा दिया है. शोक गोयल ने अखिलेश पति त्रिपाठी को 13415 वोटों से हरा दिया है

Model Town Assembly Election Result 2025: मॉडल टाउन विधानसभा सीट से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी अशोक गोयल ने आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी को हरा दिया है. शोक गोयल ने अखिलेश पति त्रिपाठी को 13415 वोटों से हरा दिया है. बीजेपी उम्मीदवार को 52108 वोट मिले थे, वहीं आम उम्मीदवार को 38693 वोट मिले.

2025 के चुनाव में इनके बीच हो रहा मुकाबला

उम्मीदवारपार्टीवोट
अखिलेश पति त्रिपाठीआपहारे
अशोक गोयलबीजेपीजीते
कंवर करण सिंहकांग्रेसहारे
चुन्नी लालबहुजन समाज पार्टीहारे
पंकज कुमारराष्ट्रवादी जनता पार्टीहारे
अवधेश कुमार झाराइट टु रिकॉल पार्टीहारे
विवेक गिरीआपकी अपनी पार्टी (पीपुल्स)हारे
चंद्रपाल स्वतंत्र हारे

मॉडल टाउन विधानसभा सीट का इतिहास

मॉडल टाउन विधानसभा पर 1998 से 2008 तक कांग्रेस का कब्जा रहा था. कांग्रेस उम्मीदवार कंवर करण सिंह हैट्रिक जीत दर्ज कर विधायक बने थे. हालांकि 2013 के बाद इस सीट पर आप का कब्जा हो गया. पहली बार चुनाव में उतरी आप ने 2013 में यहां से अखिलेशपति त्रिपाठी को टिकट दिया. अखिलेश ने यहां से बीजेपी के अशोक गोयल को हराया था. 2015 में भी अखिलेश ने बीजेपी के विकेक गर्ग को हराया था. 2020 में अखिलेश त्रिपाठी बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को हराया और लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें