Money Laundering Case: आप नेता अमानतुल्लाह खान की बढ़ने वाली है मुश्किलें, ईडी ने कोर्ट में की शिकायत

Money Laundering Case: आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज की है. ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि अमानतुल्लाह समन का पालन नहीं कर रहे हैं.

By Pritish Sahay | April 5, 2024 9:09 PM

Money Laundering Case: आम आदमी पार्टी की मुश्‍किलें कहीं से भी कम होती नजर नहीं आ रही है. आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज की है. ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि अमानतुल्लाह समन का पालन नहीं कर रहे हैं. ईडी ने कोर्ट से शिकायत की है कि समन जारी करने के बाद भी विधायक अमानतुल्लाह पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. गौरतलब है कि  ED ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर कई बार समन जारी कर उन्हें तलब किया है, लेकिन खान पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं.

शनिवार को होगी शिकायत पर सुनवाई

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ​​ने मामले को 6 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया. कोर्ट कल इस मामले पर सुनवाई करेगी. अमानतुल्लाह पर ईडी ने धारा 174 आईपीसी, 1860 के तहत एक शिकायत मामला दर्ज किया है.  धारा 50, पीएमएलए, 2002 के अनुपालन में गैर-उपस्थिति के लिए पीएमएलए, 2002 की धारा 63 (4) के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने 11 मार्च को अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

कोर्ट ने लगाई थी फटकार

ईडी की ओर से बार समन भेजने के बाद भी विधायक अमानतुल्लाह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं गए. ईडी की गिरफ्तारी के डर से उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी. हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था कि निर्वाचित प्रतिनिधि भी कानून से ऊपर नहीं हैं. न्यायालय ने उनकी याचिका, जिसमें कहा गया था कि अगर वह ईडी के सामने पेश होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था, खारिज कर दिया. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि यदि इस तरह की दलीलों को कोर्ट स्वीकार कर लेता है तो कोई भी आरोपी किसी भी जांच एजेंसी के कार्यालय नहीं जाएगा.

क्‍या है पूरा मामला

आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. उनपर दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं का आरोप है. अमानतुल्लाह पर आरोप है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहने उन्होंने 32 लोगों की अवैध तरीके से भर्तियां ली थीं. बता दें, अमानतुल्लाह दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक हैं.

ईडी कई बार कर चुकी है रेड

वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से भर्ती और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर ईडी ने ओखला विधानसभा के कई ठिकानों पर पहले ही रेड कर चुकी है. ईडी का यह कहना है कि फर्जी कमाई कर विधायक ने काफी धन इकट्ठा किया हुआ है. बता दें, ईडी आप विधायक अमानतुल्ला को छह बार समन भेज चुकी है, लेकिन वो सुनवाई के लिए ईडी ऑफिस नहीं गए हैं.

जेल में हैं अरविंद केजरीवाल

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में है. हालांकि आबकारी नीति मामले में बीते दिन राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह को सशर्त जमानत पर रिहा किया है. वहीं अब ईडी का शिकंजा आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर कसने लगा है. 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: खजुराहो में I.N.D.I.A को बड़ा झटका, सपा उम्मीदवार का नॉमिनेशन रद्द

Next Article

Exit mobile version