Loading election data...

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला, सीएम केजरीवाल बोले घबराएं नहीं, पूरी है तैयारी

Monkeypox Case in Delhi: सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. हमने एलएनजेपी में एक पृथक वार्ड बनाया है. हमारी सबसे अच्छी टीम इस संक्रमण को फैलने से रोकने और दिल्ली वालों की सुरक्षा में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 5:27 PM

Monkeypox Case in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद पूरी दिल्ली डरी हुई है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. मंकी पॉक्स के संक्रमित रोगी की हालत स्थिर है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि मंकी पॉक्स के रोगियों के लिए एलएनजेपी में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया है. टीम भी गठित की गई है.

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट: सीएम केजरीवाल ने लोगों से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. हमने एलएनजेपी में एक पृथक वार्ड बनाया है. हमारी सबसे अच्छी टीम इस संक्रमण को फैलने से रोकने और दिल्ली वालों की सुरक्षा में जुटी है.

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में एक 34 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण पाये गए. जब टेस्ट कराया गया तो उसमें मंकी पॉक्स की पुष्टि हो गई. वहीं, उस मरीज का विदेश यात्रा का भी कोई इतिहास नहीं है. बता दें, भारत में मंकीपॉक्स बीमारी का यह चौथा मामला है. हालांकि दिल्ली वाले मामले को छोड़ दे तो इससे पहले जो भी मामले आये उनका ट्रैवल रिकॉर्ड रहा है. बता दें, केरल से मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आए थे.

WHO ने बताया अंतरराष्ट्रीय चिंता: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बताते हुए वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था. मंकीपॉक्स वायरस संक्रमित जानवरों से मनुष्यों में अप्रत्यक्ष या सीधे संपर्क के माध्यम से फैलता है. वैश्विक स्तर पर 75 देशों से मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इसके कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में भारत के अलावा थाईलैंड से एक मामला सामने आया है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Monkeypox Updates: मंकीपॉक्स को लेकर जल्द आ सकती है वैक्सीन, अमेरिका में मिला पहला केस

Next Article

Exit mobile version