केजरीवाल सरकार की रिपोर्ट : दिल्ली में कोरोना से मरने वालों में ज्यादातर संक्रमित को-मॉर्बिडिटी के शिकार
सरकार की ओर से 5 से 9 जनवरी के बीच तक जारी रिपोर्ट के अनुसार, इन पांच दिनों के दौरान 46 लोगों की मौत हो गई. इनमें से करीब 34 संक्रमित पहले से ही को-मॉर्बिडिटी यानी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे.
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही, संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से जितने लोगों की जान गई है, उनमें से ज्यादातर लोग को-मॉर्बिडिटी यानी गंभीर बीमारी की चपेट में पहले से थे.
सरकार की ओर से 5 से 9 जनवरी के बीच तक जारी रिपोर्ट के अनुसार, इन पांच दिनों के दौरान 46 लोगों की मौत हो गई. इनमें से करीब 34 संक्रमित पहले से ही को-मॉर्बिडिटी यानी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. इस दौरान दिल्ली में संक्रमण से करने वालों की कुल संख्या में करीब 74 फीसदी लोगों की जान किसी दूसरी बीमारी से ग्रस्त होने की वजह से गई. जान गंवाने वाले 46 लोगों में 28 पुरुष और 18 महिला शामिल हैं.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, को-मॉर्बिडिटी वाले 21 लोग अस्पताल में भर्ती कराने के बाद संक्रमित हुए थे और उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही, जिन 46 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 32 मरीज आईसीयू में भर्ती थे. वहीं, इनमें 37 लोग ऐसे थे, जिनका ऑक्सीजन लेवल अस्पताल में भर्ती होने के दौरान 94 से कम था.
Also Read: Meerut Corona Update: मेरठ में फूटा ‘कोरोना बम’, मिले 1000 से अधिक संक्रमित, एक मरीज की मौत
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इन 5 दिनों के दौरान जिन 46 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 11 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं. एक वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति शुगर, कॉर्निया, हार्ट, लीवर, अस्थमा, टायफायड, एड्स, डायलसिस, किडनी, खून की कमी या गठिया जैसी बीमारियां से ग्रसित है, तो वह मरीज़ में को-मॉर्बिडिटी कही जाती है.